ETV Bharat / state

कोटा में कोचिंग कर रहे 14 छात्रों को लाया गया अंबाला - कोटा कोचिंग सेंटर

राजस्थान के कोटा में मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे अंबाला के 14 बच्चों को वापस लाया गया. इस दौरान सभी बच्चों को अंबाला में ही क्वारंटाइन किया गया है.

14 ambala students rescued from kota
14 ambala students rescued from kota
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 1:02 PM IST

अंबाला: राजस्थान के एक निजी कोचिंग सेंटर में इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी कर रहे 14 छात्रों को अंबाला लाया गया है. इन सभी को एक धर्मशाला में क्वारंटाइन किया गया है.

वापस लाए गए छात्रों में 14 छात्र अंबाला के रहने वाले हैं. जिन्हें अंबाला कैंट और अंबाला शहर में क्वारंटाइन किया गया है. सभी छात्रों को हरियाणा रोडवेज की बसों के जरिए वापस लाया गया है. बस में अंबाला, पंचकूला और यमुनानगर से आए छात्र थे. सभी छात्रों को रोडवेज बस उनके जिले में स्थित क्वारंटाइन सेंटर तक पहुंचाएगी.

कोटा में कोचिंग कर रहे 14 छात्रों को लाया गया अंबाला

अंबाला में क्वारंटाइन की गई छात्रा ने बताया कि उन्हें वहां कोई परेशानी नहीं थी. लेकिन कोरोना वायरस के चलते उनलोगों को घर वापस आने की इच्छा थी. जिसके चलते वो लोग कोटा से वापस आए.

अंबाला एस्टेट ऑफिसर सत्येंद्र सिवाच ने बताया कि छात्रों को हरियाणा सरकार के आदेशों पर लाया गया है. हरियाणा लाए गए छात्रों में अंबाला के 14 छात्र हैं. जिनमें 6 लड़के और 8 लड़कियां शामिल हैं. इन सभी को अंबाला हर की एक धर्मशाला में क्वारंटाइन किया गया है. उन्होंने बताया कि इन सभी का मेडिकल चेकअप कराया गया है. अभी इनकी डिटेल मेडिकल किया जाएगा.

बता दें कि हरियाणा के 800 छात्रों को राजस्थान से कोटा वापस लाया गया है. ये सभी छात्र कोटा में मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे थे. इन सभी को बसों के जरिए हरियाणा वापस लाया गया है. ये बस सभी छात्रों को उनके उनके जिले में स्थित क्वारंटाइन सेंटरों पर छोड़ेगी.

इसे भी पढ़ें: चंडीगढ़ PGI ने कोरोना मरीजों पर किया इस नई दवा का परीक्षण, नतीजे रहे पॉजिटिव

अंबाला: राजस्थान के एक निजी कोचिंग सेंटर में इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी कर रहे 14 छात्रों को अंबाला लाया गया है. इन सभी को एक धर्मशाला में क्वारंटाइन किया गया है.

वापस लाए गए छात्रों में 14 छात्र अंबाला के रहने वाले हैं. जिन्हें अंबाला कैंट और अंबाला शहर में क्वारंटाइन किया गया है. सभी छात्रों को हरियाणा रोडवेज की बसों के जरिए वापस लाया गया है. बस में अंबाला, पंचकूला और यमुनानगर से आए छात्र थे. सभी छात्रों को रोडवेज बस उनके जिले में स्थित क्वारंटाइन सेंटर तक पहुंचाएगी.

कोटा में कोचिंग कर रहे 14 छात्रों को लाया गया अंबाला

अंबाला में क्वारंटाइन की गई छात्रा ने बताया कि उन्हें वहां कोई परेशानी नहीं थी. लेकिन कोरोना वायरस के चलते उनलोगों को घर वापस आने की इच्छा थी. जिसके चलते वो लोग कोटा से वापस आए.

अंबाला एस्टेट ऑफिसर सत्येंद्र सिवाच ने बताया कि छात्रों को हरियाणा सरकार के आदेशों पर लाया गया है. हरियाणा लाए गए छात्रों में अंबाला के 14 छात्र हैं. जिनमें 6 लड़के और 8 लड़कियां शामिल हैं. इन सभी को अंबाला हर की एक धर्मशाला में क्वारंटाइन किया गया है. उन्होंने बताया कि इन सभी का मेडिकल चेकअप कराया गया है. अभी इनकी डिटेल मेडिकल किया जाएगा.

बता दें कि हरियाणा के 800 छात्रों को राजस्थान से कोटा वापस लाया गया है. ये सभी छात्र कोटा में मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे थे. इन सभी को बसों के जरिए हरियाणा वापस लाया गया है. ये बस सभी छात्रों को उनके उनके जिले में स्थित क्वारंटाइन सेंटरों पर छोड़ेगी.

इसे भी पढ़ें: चंडीगढ़ PGI ने कोरोना मरीजों पर किया इस नई दवा का परीक्षण, नतीजे रहे पॉजिटिव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.