ETV Bharat / state

अब ट्रैफिक में नहीं फंसेगी एंबुलेंस! कुरुक्षेत्र के 12वीं के छात्र ने बनाया अनोखा यंत्र - एंबुलेंस के लिए छात्र ने बनाया यंत्र कुरुक्षेत्र

अगर एंबुलेंस वक्त पर मरीज को अस्पताल पहुंचा दे तो ना जाने कितने मरीजों की जान बचाई जा सकती है. एंबुलेंस बिना ट्रैफिक में फंसे अस्पताल पहुंच जाए. इसके लिए कुरुक्षेत्र के संजय ने अनोखा यंत्र बनाया है.

device for ambulance facilitation
कुरुक्षेत्र के 12वीं के छात्र ने बनाया अनोखा यंत्र
author img

By

Published : Jan 6, 2020, 4:05 PM IST

अंबाला: भारत में हर साल ना जाने कितने मरीज अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ देते हैं. एंबुलेंस सायरन बजाते हुए तेजी से आगे तो बढ़ती है, लेकिन जाम में फंसने की वजह से कई बार मरीज वक्त पर अस्पताल नहीं पहुंच पाता है और वक्त पर इलाज नहीं मिलने की वजह से वो दम तोड़ देता है.

अगर एंबुलेंस वक्त पर मरीज को अस्पताल पहुंचा दे तो ना जाने कितने मरीजों की जान को बचाया जा सकता है. एंबुलेंस बिना ट्रैफिक में फंसे अस्पताल पहुंच जाए. इसके लिए कुरुक्षेत्र के 12वीं में पढ़ने वाले छात्र संजय ने एक यंत्र तैयार किया है.संजय से इस यंत्र को बेहद कम बजट में तैयार किया है. संजय ने ऐसा यंत्र बनाया है जिससे एंबुलेंस को ना सिर्फ जाम से छुटकारा मिलेगा बल्कि एंबुलेंस जल्दी ही अस्पताल पहुंच जाएगी.

क्लिक कर देखें रिपोर्ट

कैसे काम करेगा यंत्र ?
संजय ने बताया कि ये यंत्र एंबुलेंस और शहर के हर चौराहे पर लगाया जाएगा. जब एंबुलेंस मरीज को लेकर जा रही होगी तब उस वक्त एंबुलेंस में लगे यंत्र का सिग्नल चौराहे पर लगे यंत्र को मिलेगा. सिग्नल मिलते ही जिस तरफ से एंबुलेंस आ रही होगी उस साइड ग्रीन सिग्नल हो जाएगा, जबकि तीनों तरफ की बत्तियां लाल हो जाएंगी. ऐसे में एंबुलेंस को जाने का रास्ता मिल जाएगा.

ये भी पढ़िए: पूर्व कृषि मंत्री ओपी धनखड़ की फिसली जुबान,सीएए पर बीजेपी के जागरुकता अभियान को बताया नौटंकी

हरियाणा के गृहमंत्री ने की यंत्र की तारीफ

कुरुक्षेत्र का रहने वाला संजय अपना प्रोजेक्ट लेकर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज के पास पहुंचा था. अनिल विज ने ना सिर्फ संजय के प्रोजेक्ट को ध्यान से सुना बल्कि उसकी तारीफ भी की. साथ ही अनिल विज ने पुलिस अधिकारियों को यंत्र का प्रशिक्षण करने के निर्देश भी दिए.

ये है यंत्र में कमी
वहीं यंत्र का प्रशिक्षण करने वाले पुलिस अधिकारी ने बताया कि यंत्र में कुछ कमियां हैं. जैसे ये यंत्र सिर्फ एक तरफ की बत्ती ही हरी कर सकता है. अगर दो साइड से एक साथ एंबुलेंस आ जाए तो ऐसे में ये यंत्र काम नहीं करेगा. इसके बारे में जानकारी नहीं है.

कमियों पर किया जा रहा है काम
फिलहाल संजय पुलिस अधिकारियों की बताई गई कमियों पर काम कर रहा है. अगर वो यंत्र की कमियों को दूर कर लेता है. तो वाकई में यंत्र एंबुलेंस के रास्ते में आने वाले ट्रैफिक को कम कर सकेगा और ये प्रोजेक्ट सिर्फ हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश के ट्रैफिक सिग्नल और एंबुलेंस में लगाया जा सकेगा.

अंबाला: भारत में हर साल ना जाने कितने मरीज अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ देते हैं. एंबुलेंस सायरन बजाते हुए तेजी से आगे तो बढ़ती है, लेकिन जाम में फंसने की वजह से कई बार मरीज वक्त पर अस्पताल नहीं पहुंच पाता है और वक्त पर इलाज नहीं मिलने की वजह से वो दम तोड़ देता है.

अगर एंबुलेंस वक्त पर मरीज को अस्पताल पहुंचा दे तो ना जाने कितने मरीजों की जान को बचाया जा सकता है. एंबुलेंस बिना ट्रैफिक में फंसे अस्पताल पहुंच जाए. इसके लिए कुरुक्षेत्र के 12वीं में पढ़ने वाले छात्र संजय ने एक यंत्र तैयार किया है.संजय से इस यंत्र को बेहद कम बजट में तैयार किया है. संजय ने ऐसा यंत्र बनाया है जिससे एंबुलेंस को ना सिर्फ जाम से छुटकारा मिलेगा बल्कि एंबुलेंस जल्दी ही अस्पताल पहुंच जाएगी.

क्लिक कर देखें रिपोर्ट

कैसे काम करेगा यंत्र ?
संजय ने बताया कि ये यंत्र एंबुलेंस और शहर के हर चौराहे पर लगाया जाएगा. जब एंबुलेंस मरीज को लेकर जा रही होगी तब उस वक्त एंबुलेंस में लगे यंत्र का सिग्नल चौराहे पर लगे यंत्र को मिलेगा. सिग्नल मिलते ही जिस तरफ से एंबुलेंस आ रही होगी उस साइड ग्रीन सिग्नल हो जाएगा, जबकि तीनों तरफ की बत्तियां लाल हो जाएंगी. ऐसे में एंबुलेंस को जाने का रास्ता मिल जाएगा.

ये भी पढ़िए: पूर्व कृषि मंत्री ओपी धनखड़ की फिसली जुबान,सीएए पर बीजेपी के जागरुकता अभियान को बताया नौटंकी

हरियाणा के गृहमंत्री ने की यंत्र की तारीफ

कुरुक्षेत्र का रहने वाला संजय अपना प्रोजेक्ट लेकर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज के पास पहुंचा था. अनिल विज ने ना सिर्फ संजय के प्रोजेक्ट को ध्यान से सुना बल्कि उसकी तारीफ भी की. साथ ही अनिल विज ने पुलिस अधिकारियों को यंत्र का प्रशिक्षण करने के निर्देश भी दिए.

ये है यंत्र में कमी
वहीं यंत्र का प्रशिक्षण करने वाले पुलिस अधिकारी ने बताया कि यंत्र में कुछ कमियां हैं. जैसे ये यंत्र सिर्फ एक तरफ की बत्ती ही हरी कर सकता है. अगर दो साइड से एक साथ एंबुलेंस आ जाए तो ऐसे में ये यंत्र काम नहीं करेगा. इसके बारे में जानकारी नहीं है.

कमियों पर किया जा रहा है काम
फिलहाल संजय पुलिस अधिकारियों की बताई गई कमियों पर काम कर रहा है. अगर वो यंत्र की कमियों को दूर कर लेता है. तो वाकई में यंत्र एंबुलेंस के रास्ते में आने वाले ट्रैफिक को कम कर सकेगा और ये प्रोजेक्ट सिर्फ हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश के ट्रैफिक सिग्नल और एंबुलेंस में लगाया जा सकेगा.

Intro:कुरुक्षेत्र के रहने वाले एक छात्र ने एम्बुलेसं को रास्ता देने के लिए एक ऐसा प्रोजेक्ट बनाया है जिसे यदि ट्रैफिक सिग्नल पर लगाया जाये तो एम्बुलेंस नजदीक आते ही सिग्नल की सभी लाईट लाल हो जाएँगी और जिस रास्ते से एम्बुलेंस को जाना है वही ग्रीन रहेगी। युवक ने इस प्रोजेक्ट को हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज के समक्ष रखा जिसे देख विज ने कहा यदि यह प्रोजेक्ट बढिया हुआ तो इसे लागू किया जायेगा और छात्र को ईनाम नभी दिया जायेगा।
Body:कुरुक्षेत्र के चंढूनी गाँव के रहने वाले बारहवी कक्षा के छात्र संजय ने ट्रैफिक सिग्नल पर फंसने वाली एम्बुलेसं को देखते हुए एक एक ऐसा प्रोजेक्ट तैयार किया है जो भविष्य में काफी बेहतर साबित हो सकता है। संजय ने जो प्रोजेक्ट तैयार किया है उसे यदि ट्रैफिक सिग्नल पर लगा दिया जाये तो एम्बुलेंस के नजदीक आते ही सभी लाईटो को वो लाल कर देगी लेकिन जिस रास्ते से एम्बुलेंस को गुजरना है वो हरी रहेगी। ऐसा फ्रीक्वेंसी के जरिये हो पायेगा। संजय द्वारा तैयार प्रोजेक्ट का एक डीवाईस एम्बुलेंस में रहेगा और दूसरा ट्रैफिक सिग्नल पर लगा रहेगा। जो एम्बुलेंस को नजदीक पा ट्रैफिक सिग्नल को कंट्रोल करेगा। संजय ने यह प्रोजेक्ट हरियाणा सरकार में विज्ञानं एंव तकनीकी शिक्षा विभाग संभाल रहे अनिल विज के समक्ष अंबाला में रखा। जिन्होंने इस प्रोजेक्ट को समझते हुए तुरंत पुलिस को दे दिया और इसे चेक करने और समझने के लिए कहा। संजय का कहना है उसने एम्बुलेसं का एक्सीडेंट होते चोराहे पर देखा तो उसके दिमाग में इसे बनाने का ख्याल आया। संजय ने कहा वो फायरब्रिगेड व रेलवे के लिए भी ऐसा प्रोजेक्ट तैयार कर सकता है तो ट्रेनों की कोहरे में मदद करेगा।

बाईट :-- संजय - प्रोजेक्ट बनाने वाला छात्र।

वीओ :-- संजय ने इस प्रोजेक्ट को काफी कम लागत में तैयार किया है। उसने उसने बिना तकनीकी शिक्षा के यह संभव कर दिखाया। हरियाणा के विज्ञानं एंव तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री अनिल विज का कहना है यह प्रोजेक्ट काफी कारगर सिद्ध हो सकता है यदि यह प्रोजेक्ट पास हुआ तो इसे लागू किया जायेगा व छात्र को सम्मानित भी किया जायेगा।

बाईट :-- अनिल विज - विज्ञानं एंव तकनीकी शिक्षा मंत्री।

वीओ :-- अनिल विज के समक्ष जब यह प्रोजेक्ट रखा गया तो उन्होंने तुरंत एक पुलिस अधिकारी को इस प्रोजेक्ट को चेक करने के लिए दिया और छात्र को आश्वासन दिया कि यदि उसका प्रोजेक्ट बेहतर हुआ तो उसे ईनाम दिया जायेगा। छात्र संजय ने इसका डेमो भी दिखाया जिसके बाद पुलिस अधिकारी ने कहा इसमें कुछ खामिया है जिसे इस छात्र ने दूर करने का वायदा किया है। यह काफी बेहतर प्रोज्केट है।

बाईट :-- पुलिस अधिकारी - एक्सपर्टConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.