ETV Bharat / state

अंबाला में 12 लोगों में हुई डेंगू की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग ने शुरू किया लारवा चेकिंग अभियान - Dengue in Ambala

हरियाणा के अंबाला में डेंगू ने पैर (Dengue in Ambala) पसारने शुरू कर दिये हैं. अभी तक जिले में 12 लोगों में डेंगू पाया गया है. डेंगू के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. विभाग की टीमें घरों में जाकर लारवा टेस्ट कर रहीं हैं.

Dengue cases in Ambala
अंबाला में पैर पसार रहा डेंगू
author img

By

Published : Sep 14, 2022, 2:31 PM IST

अंबालाः हरियाणा के अंबाला में डेंगू के बढ़ते मामलों को (Dengue cases in Ambala) देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर घर जाकर लारवा चेकिंग (Dengue larvae checking in ambala) के साथ-साथ लोगों को डेंगू से बचने के लिये जागरूक भी कर रही हैं. रोजाना एक टीम 100 से ज्यादा घरों में लारवा चेक कर रही है. जिस घर से लारवा मिल रहा है उसे नष्ट किया जा रहा है.

अभी तक चेकिंग के दौरान 32 घरों में लारवा पाया गया. स्वास्थ्य विभाग डेंगू के खतरे को देखते हुये पूरे जिले में लारवा चेकिंग के लिये 50 टीमें बनाई है. अंबाला स्वास्थ्य विभाग (Ambala health department) के आंकड़ों के अनुसार जिले में अब तक सिर्फ 12 लोगों में (Dengue cases in Ambala) डेंगू पाया गया है. जिले में डेंगू की रोकथाम के लिये रोजाना 100 से ज्यादा लोगों की सैंपलिंग भी की जा रही है.

स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर लारवा ब्रीडिंग टेस्ट कर रही है. स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ इंस्पेक्टर मलकीत सिंह ने बताया कि मनमोहन नगर में स्वास्थ्य विभाग की दो टीमों ने 120 घरों में लारवा की जांच की. जांच में 32 घरों में लारवा पाया (Dengue larvae in ambala) गया जिसके बाद लारवा को खत्म किया गया. उन्होंने कहा कि जांच कर रही टीमें घरों में रखे कूलरों में लारवे की जांच कर रही हैं.

अगर किसी घर में लारवा मिलता है तो वहां दवाई का छिड़काव करवा कर उसे खत्म किया जा रहा है. जांच के दौरान एक घर में बच्ची को बुखार मिला है जिसकी जांच की जा रही है. हेल्थ इंस्पेक्टर ने बताया कि लोगों को डेंगू से बचने के लिये जागरूक किया जा रहा है. उन्हें बताया जा रहा है कि घरों में आसपास पानी न खड़ा होने दें.


इसे भी पढ़ें- गुरुग्राम में पैर पसार रहा डेंगू, एक बच्ची की मौत, 3 हजार से ज्यादा संदिग्ध मरीज

अंबालाः हरियाणा के अंबाला में डेंगू के बढ़ते मामलों को (Dengue cases in Ambala) देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर घर जाकर लारवा चेकिंग (Dengue larvae checking in ambala) के साथ-साथ लोगों को डेंगू से बचने के लिये जागरूक भी कर रही हैं. रोजाना एक टीम 100 से ज्यादा घरों में लारवा चेक कर रही है. जिस घर से लारवा मिल रहा है उसे नष्ट किया जा रहा है.

अभी तक चेकिंग के दौरान 32 घरों में लारवा पाया गया. स्वास्थ्य विभाग डेंगू के खतरे को देखते हुये पूरे जिले में लारवा चेकिंग के लिये 50 टीमें बनाई है. अंबाला स्वास्थ्य विभाग (Ambala health department) के आंकड़ों के अनुसार जिले में अब तक सिर्फ 12 लोगों में (Dengue cases in Ambala) डेंगू पाया गया है. जिले में डेंगू की रोकथाम के लिये रोजाना 100 से ज्यादा लोगों की सैंपलिंग भी की जा रही है.

स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर लारवा ब्रीडिंग टेस्ट कर रही है. स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ इंस्पेक्टर मलकीत सिंह ने बताया कि मनमोहन नगर में स्वास्थ्य विभाग की दो टीमों ने 120 घरों में लारवा की जांच की. जांच में 32 घरों में लारवा पाया (Dengue larvae in ambala) गया जिसके बाद लारवा को खत्म किया गया. उन्होंने कहा कि जांच कर रही टीमें घरों में रखे कूलरों में लारवे की जांच कर रही हैं.

अगर किसी घर में लारवा मिलता है तो वहां दवाई का छिड़काव करवा कर उसे खत्म किया जा रहा है. जांच के दौरान एक घर में बच्ची को बुखार मिला है जिसकी जांच की जा रही है. हेल्थ इंस्पेक्टर ने बताया कि लोगों को डेंगू से बचने के लिये जागरूक किया जा रहा है. उन्हें बताया जा रहा है कि घरों में आसपास पानी न खड़ा होने दें.


इसे भी पढ़ें- गुरुग्राम में पैर पसार रहा डेंगू, एक बच्ची की मौत, 3 हजार से ज्यादा संदिग्ध मरीज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.