अंबाला: शहर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. मंगलवार को बराड़ा में कोरोना के 11 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. इसकी पुष्टि एसएमओ डॉ. बीरबल ने दी है.
बता दें कि सोमवार को बराड़ा से कुल 57 लोगों की सैंपलिंग की गई थी, जिसमें से आज 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी 5 मरीजों को कोविड19 सेंटर में भर्ती करवा दिया है, बाकि को होम आइसोलेशन पर रखा गया है.
नए मरीजों में 3 संक्रमित मरीज करनाल कॉलोनी से हैं जो कि बीते दिनों यहां संक्रमित मिले युवक के सम्पर्क में आए थे, जिन्हें होम आइसोलेट किया गया है. एक 55 वर्षीय व्यक्ति बराड़ा के प्रीतनगर से मिला. एक 52 वर्षीय व्यक्ति लक्कड़ मंडी बराड़ा से मिला, जिसे हल्का बुखार था.
19 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एक 19 वर्षीय लड़की तंदवाल गांव से है उसे बुखार होने के बाद टेस्टिंग की थी, उसकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं 4 व्यक्ति गांव हरियोली से पाज़िटिव पाए गए हैं, जो कि 15 जुलाई को मानेसर गुरुग्राम से वापस लौटे थे.
ये भी पढ़ें- नूंह में कोरोना के 5 नए मामले सामने आए, 9 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे