ETV Bharat / state

तीन पुलिस कर्मी और दो होमगार्ड पर गिरी गाज, मामला विधायक की नारेवाजी से गर्माया - परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार

लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में विधायक असीम गोयल ने अंबाला पुलिस के खिलाफ नारेवाजी की थी. मामला चेकिंग के दौरान पिटाई का बताया जा रहा है.

मोहित हांडा, एसपी
author img

By

Published : Jun 27, 2019, 5:51 AM IST

अंबाला: लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति में परिवहन एवं आवास मंत्री कृष्ण लाल पंवार के सामने अंबाला शहर से विधायक असीम गोयल ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की थी. इस पर कार्रवाइ करते हुए विभाग ने एक पुलिस कर्मी को निंलबित, दो लाइन हाजिर और दो होमगार्ड को नौकर से डिस्चार्ज कर दिया है.

मोहित हांडा, एसपी

लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक

बता दें कि लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता परिवहन एवं आवास मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने की थी. इस बैठक में अंबाला विधायक असीम गोयल भी मौजूद थे.

मामला रायपुर रानी क्षेत्र के नजदीक लगते गांव हरिपुर निवासी अमित कुमार के आरोपों का है. अमित ने पंजोखरा पुलिस पर नाके पर रोके जाने के बाद इंश्योरेंस के कागजात नहीं मिलने के चलते उनके साथ मारपीट के आरोप लगाए थे. जिस पर नाराज विधायक ने अंबाला पुलिस नारेबाजी के नारे लगाए थे.

एसपी दफ्तर के बाहर धरने का चेतावनी

इस पर नाराज विधायक ने अधिकारियों के निलंबित न होने पर एसपी दफ्तर के बाहर धरने की बात भी कही थी. इस पर कार्रवाई करते हुए परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने तीन पुलिस अधिकारियों को तुरंत निलंबित करने के आदेश दे दिए थे.

अंबाला: लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति में परिवहन एवं आवास मंत्री कृष्ण लाल पंवार के सामने अंबाला शहर से विधायक असीम गोयल ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की थी. इस पर कार्रवाइ करते हुए विभाग ने एक पुलिस कर्मी को निंलबित, दो लाइन हाजिर और दो होमगार्ड को नौकर से डिस्चार्ज कर दिया है.

मोहित हांडा, एसपी

लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक

बता दें कि लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता परिवहन एवं आवास मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने की थी. इस बैठक में अंबाला विधायक असीम गोयल भी मौजूद थे.

मामला रायपुर रानी क्षेत्र के नजदीक लगते गांव हरिपुर निवासी अमित कुमार के आरोपों का है. अमित ने पंजोखरा पुलिस पर नाके पर रोके जाने के बाद इंश्योरेंस के कागजात नहीं मिलने के चलते उनके साथ मारपीट के आरोप लगाए थे. जिस पर नाराज विधायक ने अंबाला पुलिस नारेबाजी के नारे लगाए थे.

एसपी दफ्तर के बाहर धरने का चेतावनी

इस पर नाराज विधायक ने अधिकारियों के निलंबित न होने पर एसपी दफ्तर के बाहर धरने की बात भी कही थी. इस पर कार्रवाई करते हुए परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने तीन पुलिस अधिकारियों को तुरंत निलंबित करने के आदेश दे दिए थे.

Intro:लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति में परिवहन एवं आवास मंत्री कृष्ण लाल पंवार के सामने अंबाला शहर से विधायक असीम गोयल द्वारा लगाए गए अंबाला पुलिस मुर्दाबाद के नारों के बाद आज तीन पुलिस अधिकारियों और दो होमगार्ड जवानों पर इसकी गाज गिरी।


Body:बता दें कि लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति जिसकी अध्यक्षता परिवहन एवं आवास मंत्री कृष्ण लाल पंवार कर रहे थे उस दौरान रायपुर रानी क्षेत्र के नजदीक लगते गांव हरिपुर निवासी अमित कुमार ने आरोप लगाए थे कि पंजोखरा पुलिस द्वारा नाके पर रोके जाने के बाद इंश्योरेंस के कागजात नहीं मिलने के चलते उनके साथ मारपीट की गई थी जिस पर आवेश में आकर अंबाला शहर से बीजेपी विधायक असीम गोयल ने अंबाला पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए थे और साथ ही यह आह्वान भी किया था कि यदि पुलिस इन अधिकारियों को निलंबित नहीं करती है तो वह एसपी दफ्तर के बाहर धरने पर बैठेंगे।

जिसके बाद परिवहन एवं आवास मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने तीन पुलिस अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए थे।

एसपी मोहित हांडा ने आज प्रेस वार्ता करके यह बताया कि शिकायतकर्ता अमित कुमार द्वारा पंजोखरा पुलिस थाने के एसएचओ और बाकी पुलिस अधिकारियों पर लगाए गए आरोप सरासर निराधार हैं उनके साथ किसी तरीके की कोई मारपीट नहीं हुई इस पूरे मामले की तफ्तीश डीएसपी अंबाला वन मनीष सहगल इंस्पेक्टर सीआईए टू सुभाष द्वारा गठित की टीमों ने इसकी पुष्टि करी।

उन्होंने बताया कि हमने शिकायतकर्ता के बयान मौके पर उपस्थित पुलिस अधिकारी और इंडिपेंडेंट आईविटनेस के बयानों पर इस नतीजे पर पहुंचे हैं हालांकि शिकायतकर्ता अमित कुमार को यह साफ तौर पर कहा गया था कि वह अपना मेडिकल करवाकर पुलिस को दें लेकिन उन्होंने मना करते हुए कहा कि उनका मेडिकल उस वक्त नारायणगढ़ में हुआ था वहीं मेडिकल इस पूरी प्रक्रिया में लाया जाए जिस पर पुलिस ने डॉक्टर की मदद ली और डॉक्टर ने इस बात की पुष्टि करें कि यह कहना बहुत मुश्किल है कि यह मारपीट के निशान हैं या फिर कुछ और।

एसपी मोहित हांडा ने साफ शब्दों में कहा कि शिकायतकर्ता अमित कुमार के साथ पुलिस ने कोई मारपीट नहीं करी है लेकिन इतना सब होने के बावजूद एसएचओ ने मामला रिकॉर्ड में दर्ज नहीं किया जिसके चलते पुलिस की छवि धूमिल हुई है।

जिसके चलते एसएसओ पंजोखरा गुरमेल सिंह को निलंबित किया जाता है और सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार एवं ईएचसी शमशेर अली को लाइन हाजिर किया जाता है। साथ ही मौजूद 2 होमगार्ड के जवान मनीष कुमार और सुखविंदर सिंह को संबंधित विभाग द्वारा नौकरी से डिस्चार्ज करने की सिफारिश की जाती है।

जब एसपी मोहित हांडा से पूछा गया कि परिवहन एवं आवास मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने ट्रैफिक की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक अलग से संयुक्त टीम गठित करने के लिए कहा था तो एसपी मोहित हांडा ने बताया कि जिस दिन यह मामला हुआ था उस दिन जीरो टॉलरेंस ड्राइव चलाई जा रही थी जिसमें हमने बाकायदा वेलफेयर इंस्पेक्टर रिजर्व इंस्पेक्टर की ड्यूटी लगाई थी कि वह जगह-जगह जाकर नाकों पर तैनात पुलिसकर्मियों और होमगार्ड जवानों पर नजर रखें ताकि किसी तरह की कोई शिकायत ना आए और साथ ही हमने बॉडी कैमरास भी संवेदनशील इलाकों में लगाए गए नाको पर पुलिस अधिकारियों को दिए हुए थे।

मोहित हांडा से जब यह पूछा गया कि क्या यह पूरा मामला राजनीति से प्रेरित है और क्या जानबूझकर अंबाला शहर से विधायक असीम गोयल ने उनका नाम उछाला है इस पर मोहित हांडा ने जवाब देते हुए कहा कि पुलिस हमेशा नियमानुसार और कानून के साथ काम करती है और किसी भी तरह के शरारती तत्वों को नहीं बख्शा जाएगा।

बाइट मोहित हांडा, एसपी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.