झज्जर: गोल्डन गर्ल मनु भाकर ने परिवार सहित कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली. इस दौरान मनु के माता-पिता सुमेधा भाकर व रामकिशन भाकर ने कोरोना वेक्सीन लगवाई. बीजेपी प्रदेश अध्य्क्ष ओपी धनखड़ के पैतृक गांव में बनी सीएचसी में मनु भाकर ने कोरोना वैक्सीन लगवाई.
इस दौरान मनु ने लोगों से अपील भी की साथ में एक संदेश भी दिया. मनु ने कहा कि कोरोना पर नियंत्रण करने के लिए वैक्सीन जरूरी है. मैं सभी से अपील करती हूं कि सभी लोग आगे आए और वैक्सीनेशन जरूर करवाए, ताकि इस महामारी से राहत मिल सके.
ये भी पढ़ें- 'इंडिया यूथ गेम्स-2021' के सभी प्रबंध समय पर कर लिये जाएंगे पूरे- खेल मंत्री
मनु ने कहा कि आज सरकार प्रशासन के साथ साथ लोगों को भी एक दूसरे की मदद के लिए आगे आना चाहिए. लोगों को सभी नियम का पालन करना चाहिए. मास्क, सेनेटाइजर का प्रयोग करें. सामाजिक दूरी बनाकर रखे. तभी हम इस बीमारी से बच सकते है.