नई दिल्ली : अर्जेंटीना के फुटबॉल रॉबर्टो पेरेयरा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे बॉलीवुड के किंग खान खाहरुख खान की फिल्म 'बाजीगर' के मशहूर गाना 'बाजीगर ओ बाजीगर' पर डांस करते नजर आए. ये वीडियो भारत के 73वें स्वतंत्रता दिवस पर शेयर की गई थी. जिसके बाद ये वीडियो तेजी से वायरल हो गई. सोशल मीडिया पर इसे काफी पसंद किया जा रहा है.
इस वीडियो में उनके साथ भारतीय एक्ट्रेस राधिका बंगिया भी डांस कर रही हैं. आपको बता दें कि वॉटफोर्ड फुटबॉल क्लब की ओर से खास भारतीय फुटबॉल फैंस के लिए ये वीडियो बनाई गई थी. पहली बार ये वीडियो वॉटफोर्ड एफसी के फेसबुक पेज पर हैप्पी इंडिपेंडेंस डे के कैप्शन के साथ शेयर की गई थी.
-
Argentine footballer Roberto Pereyra Dancing On Shah Rukh Khan's Smashing Hit "Baazigar O Baazigar"...❤❤❤❤ pic.twitter.com/LsYlk0uS7F
— Sourav Srkian Das (@SrkianDas) August 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Argentine footballer Roberto Pereyra Dancing On Shah Rukh Khan's Smashing Hit "Baazigar O Baazigar"...❤❤❤❤ pic.twitter.com/LsYlk0uS7F
— Sourav Srkian Das (@SrkianDas) August 16, 2019Argentine footballer Roberto Pereyra Dancing On Shah Rukh Khan's Smashing Hit "Baazigar O Baazigar"...❤❤❤❤ pic.twitter.com/LsYlk0uS7F
— Sourav Srkian Das (@SrkianDas) August 16, 2019
यह भी पढ़ें- SPANISH LEAGUE : रियल मेड्रिड ने जीत के साथ की शुरुआत, सेल्टा वीगो को हराया
इतना ही नहीं क्लब ने एक और वीडियो शेयर की जिसमें क्लब के कप्तान ट्रॉए डीने और राधिका बांगिया नडर आ रहे हैं. इस वीडियो में ट्रॉए भारतीय मिठाइयों को टेस्ट कर रहे हैं. उन्होंने इस वीडियो में गुलाब जामुन, बर्फी, रसगुल्ला, काजू कतली और जलेबी खा रहे थे.
आपको बता दें कि पेरेयरा ने साल 2016 में वॉटफोर्ड से जुड़े थे. उन्होंने प्रीमियर लीग में अपने क्लब के लिए 78 मैचों में 13 गोल किए हैं.