ETV Bharat / sports

कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक जीतकर लौटे पहलवान मोहित का जोरदार स्वागत - राष्ट्रमंडल खेल 2022

राष्ट्रमंडल खेलों की कुश्ती प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान मोहित का घर लौटने पर जोरदार स्वागत हुआ. कांस्य पदक जीतने के बाद मोहित ने कहा कि उनके हौंसले बुलंद हैं और उसका अगला लक्ष्य ओलंपिक में देश के लिए पदक जीतना है.

Wrestler Mohit grewal welcome in bhiwani
पहलवान मोहित का हुआ जोरदार स्वागत
author img

By

Published : Aug 14, 2022, 9:44 PM IST

भिवानी: राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले बामला के लाल मोहित ग्रेवाल का घर लौटने पर जोरदार (Wrestler Mohit grewal welcome in bhiwani) स्वागत किया गया. मोहित ग्रेवाल ने कुश्ती के 125 किलोग्राम भार वर्ग की फ्री स्टाईल में पदक जीत कर इतिहास रचा है. खेल प्रेमियों ने मोहित को फूल-मालाओं, ढ़ोल-नंगाड़ों व नोटों की मालाओं के साथ स्वागत किया तथा शहर में विजय जुलूस निकाला गया.

मोहित ने कहा कि उनके गुरु, परिवार व खेल प्रेमियों की दुआओं के चलते वे देश के लिए मेडल ला पाया है. उसका मकसद अगले एशियन गेम्स और ऑलंपिक के लिए क्वालीफाई कर पदक जीतना है. उनके स्वागते के लिए पहुंचे विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि खिलाड़ियों के सम्मान में 16 अगस्त को (Wrestler Mohit grewal bhiwani) राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर प्रदेश के सभी कॉमनवेल्थ मैडलिस्ट को नगद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया जाएगा.

पहलवान मोहित का हुआ जोरदार स्वागत

पदक लाने वाले हर खिलाड़ी को नौकरी भी सरकार देगी. मोहित के कोच सुरेश ग्रेवाल ने कहा कि आने वाली एशियन व ओलंपिक खेलों में मोहित पदक जरुर लाएगा. मोहित के पिता जगबीर सिंह भी बेटे के सम्मान से बेहद खुश नजर आए. 22 साल के मोहित ने इस साल अंडर-23 एशियन चैंपियनशिप व कजाकिस्तान में हुई विश्न रैंकिंग सीरिज में कांस्य पदक जीता था. मोहति ने अंडर-23 सीनियर नेशनल चैंपियनशिप 2021 में भी स्वर्ण पदक जीता था.

साल 2016 में आयोजित नेशनल गेम्स में भी स्वर्ण पदक जीत कर अपना दम दिखाया था. 2016 व 2017 में जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में मोहित ने कांस्य पदक झटके थे. साल 2019 और 2020 में चोट के कारण उन्हें कुश्ती से दूर रहना पड़ा था और फिर सीनियर नेशनल में स्वर्ण पदक के साथ जोरदार कमबैक किया था. मोहित ने 2021 में सर्बिया में आयोजित अंडर 23 विश्व चैंपियनशिप में 5 वां स्थान प्राप्त किया था.

भिवानी: राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले बामला के लाल मोहित ग्रेवाल का घर लौटने पर जोरदार (Wrestler Mohit grewal welcome in bhiwani) स्वागत किया गया. मोहित ग्रेवाल ने कुश्ती के 125 किलोग्राम भार वर्ग की फ्री स्टाईल में पदक जीत कर इतिहास रचा है. खेल प्रेमियों ने मोहित को फूल-मालाओं, ढ़ोल-नंगाड़ों व नोटों की मालाओं के साथ स्वागत किया तथा शहर में विजय जुलूस निकाला गया.

मोहित ने कहा कि उनके गुरु, परिवार व खेल प्रेमियों की दुआओं के चलते वे देश के लिए मेडल ला पाया है. उसका मकसद अगले एशियन गेम्स और ऑलंपिक के लिए क्वालीफाई कर पदक जीतना है. उनके स्वागते के लिए पहुंचे विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि खिलाड़ियों के सम्मान में 16 अगस्त को (Wrestler Mohit grewal bhiwani) राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर प्रदेश के सभी कॉमनवेल्थ मैडलिस्ट को नगद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया जाएगा.

पहलवान मोहित का हुआ जोरदार स्वागत

पदक लाने वाले हर खिलाड़ी को नौकरी भी सरकार देगी. मोहित के कोच सुरेश ग्रेवाल ने कहा कि आने वाली एशियन व ओलंपिक खेलों में मोहित पदक जरुर लाएगा. मोहित के पिता जगबीर सिंह भी बेटे के सम्मान से बेहद खुश नजर आए. 22 साल के मोहित ने इस साल अंडर-23 एशियन चैंपियनशिप व कजाकिस्तान में हुई विश्न रैंकिंग सीरिज में कांस्य पदक जीता था. मोहति ने अंडर-23 सीनियर नेशनल चैंपियनशिप 2021 में भी स्वर्ण पदक जीता था.

साल 2016 में आयोजित नेशनल गेम्स में भी स्वर्ण पदक जीत कर अपना दम दिखाया था. 2016 व 2017 में जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में मोहित ने कांस्य पदक झटके थे. साल 2019 और 2020 में चोट के कारण उन्हें कुश्ती से दूर रहना पड़ा था और फिर सीनियर नेशनल में स्वर्ण पदक के साथ जोरदार कमबैक किया था. मोहित ने 2021 में सर्बिया में आयोजित अंडर 23 विश्व चैंपियनशिप में 5 वां स्थान प्राप्त किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.