नई दिल्ली : भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की हालत ज्यादा खबर होने के चलते उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. गिल आईसीसी विश्व कप 2023 में टीम इंडिया के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है. उन्होंने बल्ले से पिछले कुछ समय में कमाल का प्रदर्शन किया है और खूब सारे रन बनाए हैं. शुभमन गिल को डेंगू हुआ है. अब उनकी प्लेटलेट्स काउंट बुहत कम हो गईं हैं जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.
गिल अस्पताल में हुए भर्ती
शुभमन गिल को चेन्नई स्थित हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहां के डॉक्टर शुभमन गिल का इलाज कर रहे हैं. इससे पहले टीम इंडिया के भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के डॉक्टर रिजवान खान उनका इलाज कर रहे थे. अभी वो टीम के साथ यात्रा कर रहे हैं.
-
Shubman Gill hospitalised in Chennai after the platelet count dropped a bit. (PTI).
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
A big set back for India ahead of big matches in the coming days! pic.twitter.com/o5nUTjX6Hd
">Shubman Gill hospitalised in Chennai after the platelet count dropped a bit. (PTI).
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 10, 2023
A big set back for India ahead of big matches in the coming days! pic.twitter.com/o5nUTjX6HdShubman Gill hospitalised in Chennai after the platelet count dropped a bit. (PTI).
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 10, 2023
A big set back for India ahead of big matches in the coming days! pic.twitter.com/o5nUTjX6Hd
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शुभमन गिल हालत में अगर जल्दी सुधार हो जाता है तो उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी देकर होटल भेजा जा सकता है. गिल ठीक होते ही चेन्नई से सीधे अहमदाबाद में टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं. वो चेन्नई में ही रह गए हैं जबिक टीम इंडिया समोवार को दिल्ली पहुंच चुके हैं. इसकी जानकारी बीसीसीसीआई की ओर से ही दी गई थी.
पाकिस्तान मैच से भी हो सकते हैं बाहर
शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया पहला विश्व कप 2023 का मैच मिस किया था. अब वो दिल्ली के अरुन जेटली स्टेडिमय में 11 अक्टूबर को होने वाले अफगानिस्तान मैच से भी बाहर हो गए हैं. गिल की ताजा हेल्थ अपडेट के बाद लग रहा है कि वो 14 अक्टूबर हो पाकिस्तान के साथ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला मैच भी मिस कर सकते हैं. ऐसे में पहले मैच की तरह ईशान किशन रोहित के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं.