ETV Bharat / sports

Women T20 World Cup : भारत ने अभ्यास मैच में बांग्लादेश को हराया, ऋचा घोष ने जड़ा अर्धशतक - ऋचा घोष

महिला टी20 विश्व कप 10 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. विश्व कप का पहला मैच साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा. विश्व कप का फाइनल मुकाबला 26 फरवरी को होगा.

Women T20 World Cup  india womens beat bangladesh
Women T20 World Cup
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 8:39 AM IST

Updated : Feb 9, 2023, 9:35 AM IST

नई दिल्ली : भारत ने विश्व कप के शुरू होने से पहले खेले गए अभ्यास मैच में बांग्लादेश को 52 रनों से हराया. भारत ने बांग्लादेश को 184 रन की लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम आठ विकेट पर 131 रन ही बना सकी. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की थी. लेकिन पावरप्ले में ही भारत के 35 रन पर तीन विकेट बांग्लादेश ने गिरा दिए थे.

भारत की लड़खड़ाई पारी को ऋचा घोष ने संभाला. उन्होंने 56 गेंदों पर नाबाद 91 रन बनाए. जेमिमा रोड्रिग्ज ने 27 गेंदों पर 41 रन जोड़े. ऋचा ने अपनी पारी के दौरान नौ छक्के और तीन चौके जड़े जबकि जेमिमा ने छह चौके और एक छक्का लगाया. पूजा वस्त्रकार ने अंत में चार गेंद में दो छक्क लगाकर नाबाद 13 रन बनाए. देविका वैद्य ने 21 रन देकर दो विकेट चटकाए. वो इस मैच में भारत की सबसे सफल गेंदबाज रहीं.

राजेश्वरी गायकवाड़, अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा, राधा यादव और शेफाली वर्मा ने 1-1 विकेट लिया. बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने 40 और सलामी बल्लेबाज मुर्शीदा खातून ने 32 रनों की पारी खेली. नाहिदा अख्तर ने 24 रन देकर दो विकेट चटकाए. बता दें कि इससे पहले 6 फरवरी को खेले गए मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 44 रनों से हराया था.

इसे भी पढ़ें- Harry Brook : सनराइजर्स हैदराबाद के हैरी ने किया कमाल, न्यूजीलैंड के खिलाफ एक ओवर में जड़े 5 छक्के

10 टीमें लेंगी विश्व कप में भाग
साउथ अफ्रीका में होने जा रहे महिला टी20 विश्व कप में दुनिया की दस टीमें भाग लेंगी. सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ग्रुप ए में मेजबान दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ है. वहीं ग्रुप बी में भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, आयरलैंड और वेस्टइंडीज शामिल हैं. अभी तक टी20 विश्व कप की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया है. ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा पांच बार ( 2010, 2012, 2014, 2018, 2020 ) टी20 का चैंपियन बना है.

नई दिल्ली : भारत ने विश्व कप के शुरू होने से पहले खेले गए अभ्यास मैच में बांग्लादेश को 52 रनों से हराया. भारत ने बांग्लादेश को 184 रन की लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम आठ विकेट पर 131 रन ही बना सकी. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की थी. लेकिन पावरप्ले में ही भारत के 35 रन पर तीन विकेट बांग्लादेश ने गिरा दिए थे.

भारत की लड़खड़ाई पारी को ऋचा घोष ने संभाला. उन्होंने 56 गेंदों पर नाबाद 91 रन बनाए. जेमिमा रोड्रिग्ज ने 27 गेंदों पर 41 रन जोड़े. ऋचा ने अपनी पारी के दौरान नौ छक्के और तीन चौके जड़े जबकि जेमिमा ने छह चौके और एक छक्का लगाया. पूजा वस्त्रकार ने अंत में चार गेंद में दो छक्क लगाकर नाबाद 13 रन बनाए. देविका वैद्य ने 21 रन देकर दो विकेट चटकाए. वो इस मैच में भारत की सबसे सफल गेंदबाज रहीं.

राजेश्वरी गायकवाड़, अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा, राधा यादव और शेफाली वर्मा ने 1-1 विकेट लिया. बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने 40 और सलामी बल्लेबाज मुर्शीदा खातून ने 32 रनों की पारी खेली. नाहिदा अख्तर ने 24 रन देकर दो विकेट चटकाए. बता दें कि इससे पहले 6 फरवरी को खेले गए मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 44 रनों से हराया था.

इसे भी पढ़ें- Harry Brook : सनराइजर्स हैदराबाद के हैरी ने किया कमाल, न्यूजीलैंड के खिलाफ एक ओवर में जड़े 5 छक्के

10 टीमें लेंगी विश्व कप में भाग
साउथ अफ्रीका में होने जा रहे महिला टी20 विश्व कप में दुनिया की दस टीमें भाग लेंगी. सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ग्रुप ए में मेजबान दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ है. वहीं ग्रुप बी में भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, आयरलैंड और वेस्टइंडीज शामिल हैं. अभी तक टी20 विश्व कप की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया है. ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा पांच बार ( 2010, 2012, 2014, 2018, 2020 ) टी20 का चैंपियन बना है.

Last Updated : Feb 9, 2023, 9:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.