ETV Bharat / sports

WPL Today Fixtures : आरसीबी हार चुकी है तीन मुकाबले, आज यूपी वॉरियर्ज से टक्कर

author img

By

Published : Mar 10, 2023, 7:10 AM IST

Updated : Mar 10, 2023, 7:20 AM IST

डब्ल्यूपीएल का 8वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वॉरियर्ज ( WPL Today Fixtures ) के बीच खेला जाएगा. रॉयल अपने तीन मैच हार चुकी है और उन्हें जीत की तलाश है.

WPL Today Fixtures RCB vs UPW Match live score
WPL Today Fixtures

नई दिल्ली : स्मृति मंधाना के नेतृत्व वाली रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर ( आरसीबी ) और एलिसा हिली की अगुवाई वाली यूपी वॉरियर्ज के बीच आज रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. यूपी वॉरियर्ज का ये सीजन का तीसरा मुकाबला है. वहीं, आरसीबी अपना चौथा मुकाबला खेलेगी. यूपी वॉरियर्ज ने अपना पहला मैच 5 मार्च को गुजरात जायंट्स के खिलाफ खेला था जिसमें एलिसा हिली की टीम ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी.

यूपी वॉरियर्ज ( UPW ) को 7 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. वॉरियर्ज को 42 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. वहीं, आरसीबी ( RCB ) को पांच मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. दूसरा मुकाबला 6 मार्च को रॉयल मुंबई इंडियंस से नौ विकेट से हारे थे.

आरसीबी की हार की हैट्रिक 8 मार्च को लगी थी जब उसे गुजरात जायंट्स से हार का सामना करना पड़ा था. आरसीबी तीनों मैच हार कर अंकतालिका में सबसे अंतिम स्थान पर है. आरसीबी के गेंदबाजों ने अभी तक कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है. टीम के तीन मुख्य गेंदबाज रेणुका सिंह, प्रीति बोस और मेगन शुट्ट अभी तक खेले गए 3 मुकाबलों में तीन ही विकेट ले पाए हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित टीम :
1 सोफी डिवाइन/डेन वैन नीकेर्क, 2 स्मृति मंधाना ( कप्तान ), 3 दिशा कसाट, 4 एलिसे पेरी, 5 हीदर नाइट, 6 कनिका आहूजा, 7 ऋचा घोष ( विकेटकीपर ), 8 श्रेयंका पाटिल, 9 प्रीति बोस, 10 मेगन शुट्ट, 11 रेणुका सिंह.

यूपी वारियर्स की संभावित टीम :
1 एलिसा हीली ( कप्तान, विकेटकीपर ), 2 श्वेता सहरावत, 3 किरण नवगिरे, 4 ताहलिया मैकग्राथ, 5 दीप्ति शर्मा, 6 ग्रेस हैरिस, 7 सिमरन शेख, 8 देविका वैद्य, 9 सोफी एक्लेस्टोन/शबनीम इस्माइल, 10 अंजलि सरवानी, 11 राजेश्वरी गायकवाड़.

इसे भी पढ़ें- MI vs DC WPL 2023 : मुंबई इंडियंस ने लगाई जीत की हैट्रिक, एकतरफा मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया

नई दिल्ली : स्मृति मंधाना के नेतृत्व वाली रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर ( आरसीबी ) और एलिसा हिली की अगुवाई वाली यूपी वॉरियर्ज के बीच आज रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. यूपी वॉरियर्ज का ये सीजन का तीसरा मुकाबला है. वहीं, आरसीबी अपना चौथा मुकाबला खेलेगी. यूपी वॉरियर्ज ने अपना पहला मैच 5 मार्च को गुजरात जायंट्स के खिलाफ खेला था जिसमें एलिसा हिली की टीम ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी.

यूपी वॉरियर्ज ( UPW ) को 7 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. वॉरियर्ज को 42 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. वहीं, आरसीबी ( RCB ) को पांच मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. दूसरा मुकाबला 6 मार्च को रॉयल मुंबई इंडियंस से नौ विकेट से हारे थे.

आरसीबी की हार की हैट्रिक 8 मार्च को लगी थी जब उसे गुजरात जायंट्स से हार का सामना करना पड़ा था. आरसीबी तीनों मैच हार कर अंकतालिका में सबसे अंतिम स्थान पर है. आरसीबी के गेंदबाजों ने अभी तक कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है. टीम के तीन मुख्य गेंदबाज रेणुका सिंह, प्रीति बोस और मेगन शुट्ट अभी तक खेले गए 3 मुकाबलों में तीन ही विकेट ले पाए हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित टीम :
1 सोफी डिवाइन/डेन वैन नीकेर्क, 2 स्मृति मंधाना ( कप्तान ), 3 दिशा कसाट, 4 एलिसे पेरी, 5 हीदर नाइट, 6 कनिका आहूजा, 7 ऋचा घोष ( विकेटकीपर ), 8 श्रेयंका पाटिल, 9 प्रीति बोस, 10 मेगन शुट्ट, 11 रेणुका सिंह.

यूपी वारियर्स की संभावित टीम :
1 एलिसा हीली ( कप्तान, विकेटकीपर ), 2 श्वेता सहरावत, 3 किरण नवगिरे, 4 ताहलिया मैकग्राथ, 5 दीप्ति शर्मा, 6 ग्रेस हैरिस, 7 सिमरन शेख, 8 देविका वैद्य, 9 सोफी एक्लेस्टोन/शबनीम इस्माइल, 10 अंजलि सरवानी, 11 राजेश्वरी गायकवाड़.

इसे भी पढ़ें- MI vs DC WPL 2023 : मुंबई इंडियंस ने लगाई जीत की हैट्रिक, एकतरफा मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया

Last Updated : Mar 10, 2023, 7:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.