नई दिल्ली: गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2024 के लिए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को अपना कप्तान बनाया है. हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस में वापस जाने के बाद शुभमन गिल को गुजरात ने कप्तानी सौंपी हैं. गिल ने कप्तान बतने ही अपनी टीम के सबसे बेहतरीन बॉलर से मुकालात की है. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
शुभमन गिल ने ब्रिटेन में अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान से मुलाकात की है. दरअसल राशिद खान यूके में अपनी पीठ का इलाज कर रहे हैं. उनकी हाल ही में पीठ की सर्जरी हुई है. उन्होंने इस सर्जरी के चलते बिग बैश लीग में भी हिस्सा नहीं लिया है. अब उनसे गिल मिले हैं और उनका हालचाल पूछा है. राशिद खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि,'कैप्टन साहब का यहां रुकने के लिए दिल से शुक्रिया’.
-
Thank you for stopping by captain sahab 😊 @ShubmanGill ❤️ pic.twitter.com/txToATuCDq
— Rashid Khan (@rashidkhan_19) December 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Thank you for stopping by captain sahab 😊 @ShubmanGill ❤️ pic.twitter.com/txToATuCDq
— Rashid Khan (@rashidkhan_19) December 6, 2023Thank you for stopping by captain sahab 😊 @ShubmanGill ❤️ pic.twitter.com/txToATuCDq
— Rashid Khan (@rashidkhan_19) December 6, 2023
गुजरात टाइटंस की टीम ने आईपीएल में साल 2022 में डेब्यू किया था और इसी सीरीज हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम चैंपियन बनी थी. टीम को आईपीएल 2022 का खिताब दिलाने में राशिद खान का भी बड़ा हाथ था. उन्होंने अपनी लहराती गेंदों से बल्लेबाजों को पवेलियन की रहा दिखाई थी. राशिद ने 2023 में भी बेहतरीन गेंदबाजी की थी.
राशिद बल्ले से भी गुजरात के लिए कई तूफानी पारी खेल चुके हैं. शुभमन गिल अब तक टीम की रीढ़ की हड्डी रहे हैं उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए टीम को ठोस शुरुआत दिलाई है. अब गिल और राशिद की जोड़ी आईपीएल 2024 में क्या कमाल दिखाती है ये देखना काफी दिलचस्प रहने वाला है.