नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 19 सितंबर से शुरू होने से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों को लेकर कुछ चिंताएं थीं. लेकिन जैसे-जैसे आईपीएल-13 आगे बढ़ता गया, ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले ये चिंताएं कम होती गईं. भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे, तीन टी20 और चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.
ये हैं वो छह खिलाड़ी, जिन्होंने खुद को रिफ्रेश किया :
1 . जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस)
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तीनों प्रारूपों के लिए भारतीय टीम में चुने गए हैं. वह पिछले साल के अंत में चोटिल हो गए थे और इस साल की शुरुआत में कुछ मैचों में उनका प्रदर्शन निराशाजनक था. कोविड-19 ब्रेक ने उन्हें ज्यादा अभ्यास नहीं करने दिया. हालांकि, उन्हें लगता है कि उनकी लय और गति वापस मिल गया है.
वह आईपीएल-13 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में हैं और वह अपने यॉर्कर तथा शॉर्ट-पिच डिलीवरी से भी बल्लेबाज को परेशान करते हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लिए तैयार रहना चाहिए, जहां उन्होंने पहली बार भारत को टेस्ट सीरीज जीतने में मदद की की थी. बुमराह आईपीएल-13 में अब तक 23 विकेट ले चुके हैं.
2018-19 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुमराह ने चार टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 21 विकेट अपने नाम किए थे और टीम इंडिया को यादगार सीरीज जीताने में एक अहम भूमिका भी निभाई थी.
IPL 2020: टीम की जीत में योगदान देकर अच्छा लगा: नदीम
2 . के एल राहुल (किंग्स इलेवन पंजाब)
दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल कोविड-19 ब्रेक से पहले सीमित ओवरों के प्रारूप में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन आईपीएल में अपने उम्दा फॉर्म और कप्तानी की बदौलत उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट टीम में भी जगह बनाई और सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भारतीय टीम उपकप्तान चुने गए. राहुल ने आगे से पंजाब का नेतत्व करते हुए आईपीएल-13 में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
हालांकि उनकी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में विफल रही है. राहुल की बल्लेबाजी की अच्छी बात यह है कि वह लगभग सभी पारियों में शुरुआत करने में सफल रहे. उन्होंने पांच अर्धशतक और एक शतक की मदद से 670 रनों के साथ लीग का समापन किया.
3 . शिखर धवन (दिल्ली कैपिटल्स)
बाएं हाथ के बल्लेबाज धवन ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सीमित ओवरों की टीम में हैं. पिछले साल विश्व कप में चोटिल होने के बाद वह अच्छे प्रदर्शन के साथ भारत टीम में वापस आए हैं. धवन, राहुल के ठीक पीछे आईपीएल-13 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने अब तक 525 रन बनाए हैं. धवन इस साल आईपीएल में इतिहास रच दिया है. वह पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने लगातार दो शतक बनाए है. धवन, जो टेस्ट में नहीं हैं, लेकिन छोटे प्रारूपों में वे महत्वपूर्ण होंगे.
4 . मोहम्मद शमी (पंजाब)
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तीनों प्रारूपों में जगह पाने में सफल रहे हैं. उनके लिए यह एक अच्छा आईपीएल रहा है. वह विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान हैं. तेज गेंदबाज, जिसे स्विंग के लिए जाना जाता है, ने कुछ रन जरूर दिए हैं लेकिन सटीक और लगातार विकेट भी लिए हैं. उन्हें इस साल न्यूजीलैंड दौरे से बाहर कर दिया गया था. शमी ने आईपीएल-13 में 20 विकेट लिए हैं.
2018-19 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुमराह के साथ-साथ भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज जीताने शमी ने भी एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी. चार टेस्ट मैचों में उन्होंने 16 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था.
IPL 2020: आईपीएल मैच में सट्टा लगाने के आरोप में दो गिरफ्तार
5 . युजवेंद्र चहल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
भारतीय लेग स्पिनर चहल ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत के सीमित ओवरों के टीम में हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी अच्छा रहा है और लगभग हर 16वीं गेंद पर एक विकेट लिया है, जोकि प्रभावशाली भी था. उन्होंने दो मैचों को छोड़कर हर मैच में कम से कम एक विकेट लिया. चहल ने समझदारी से गेंदबाजी करते हुए कई विकेट हासिल किए जैसे फ्लाइट से बल्लेबाजों को लुभाना और ऑफ-स्टंप के बाहर वाइड बॉलिंग करना. आईपीएल-13 में उन्होंने अब तक 20 विकेट लिए हैं.
6 . संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स)
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत के टी-20 टीम में ऋषभ पंत की जगह लेने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज सैमसन को अपनी दो भूमिकाओं के बीच जूझना पड़ा है. राजस्थान रॉयल्स में जोस बटलर, बेन स्टोक्स और स्टीव स्मिथ जैसे बड़े नामों के होने के बावजूद वह टीम के लिए शीर्ष स्कोरर थे. लगातार शुरुआत नहीं मिलने के बावजूद, उन्होंने कुछ मैचों में मैच जिताउ पारी खेली. उन्होंने आईपीएल-13 में 375 रन बनाए हैं.