हैदराबाद: दुबई में गुरूवार को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल-13 का पहला क्वालीफायर खेला गया था, जिसे गत-विजेता मुंबई ने 57 रनों से जीतकर अपने नाम किया.
मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के नाम पर एक अनचाहा कीर्तिमान भी दर्ज दो गया. दरअसल, रोहित दिल्ली के खिलाफ 'गोल्डन डक' यानी शून्य पर आउट हुए. मुंबई के कप्तान को रविचंद्रन अश्विन ने अपना शिकार बनाया.
अश्विन के हाथों डक पर आउट होने के साथ ही रोहित शर्मा आईपीएल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी भी बन गए. ये (13)वां मौका रहा, जब रोहित बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हो. रोहित के अलावा हरभजन सिंह और पार्थिव पटेल भी (13-13) बार डक पर आउट हुए हैं.
IPL 2020: यह हमारा अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन : रोहित शर्मा
अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए अभी तक मौजूदा टूर्नामेंट एक खिलाड़ी के तौर पर कुछ खास देखने को नहीं मिला. 11 पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 24 की औसत के साथ 264 रन निकले हैं. 11 मैचों में उन्होंने केवल दो ही अर्धशतक जमाए हैं. साथ ही सत्र के बीच में रोहित को चोटिल हो जाने के चलते चार मैचों से बाहर भी बैठना पड़ा था.
मुंबई इंडियंस के फैंस यही उम्मीद लगा रहे होगे कि फाइनल में रोहित शर्मा का बल्ला जरूर बोले और वो पांचवीं बार टीम को चैंपियन बनाने में सफल रहे.