अबू धाबी: 2016 की विजेता सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के दूसरे क्वालीफायर में जगह बना ली है जहां उसका सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा. इस क्वालीफायर को जीतने वाली टीम फाइनल में मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी.
-
That's that from Eliminator.@SunRisers win by 6 wickets. They will face #DelhiCapitals in Qualifier 2 at Abu Dhabi.
— IndianPremierLeague (@IPL) November 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Scorecard - https://t.co/XBVtuAjJpn #Dream11IPL #Eliminator pic.twitter.com/HKuxBFEccG
">That's that from Eliminator.@SunRisers win by 6 wickets. They will face #DelhiCapitals in Qualifier 2 at Abu Dhabi.
— IndianPremierLeague (@IPL) November 6, 2020
Scorecard - https://t.co/XBVtuAjJpn #Dream11IPL #Eliminator pic.twitter.com/HKuxBFEccGThat's that from Eliminator.@SunRisers win by 6 wickets. They will face #DelhiCapitals in Qualifier 2 at Abu Dhabi.
— IndianPremierLeague (@IPL) November 6, 2020
Scorecard - https://t.co/XBVtuAjJpn #Dream11IPL #Eliminator pic.twitter.com/HKuxBFEccG
हैदराबाद ने शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में बेंगलोर को छह विकेटों से हरा दूसरे क्वालीफायर में जगह बनाई और बेंगलोर के पहले खिताब जीतने के इंतजार को और एक सीजन के लिए बढ़ दिया.
बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी की थी लेकिन वह बड़ा स्कोर नहीं कर पाई. उसने 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 131 रन बनाए. इसमें अब्राहम डिविलियर्स (56 रन, 43 गेंद, 5 चौके) की अर्धशतकीय पारी का अहम योगदान रहा. हैदराबाद ने केन विलियम्सन (नाबाद 50, 44 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के) और जेसन होल्डर की अंत में खेली गई नाबाद 24 रनों की पारी के बलबूते 19.4 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.
हैदराबाद के सामने लक्ष्य ज्यादा बड़ा नहीं था. जरूरत थी तो अच्छी शुरुआत की. रिद्धिमान साहा की जगह इस मैच में खेल रहे श्रीवत्स गोस्वामी पारी की शुरुआत करने आए. मोहम्मद सिराज ने उन्हें खाता नहीं खोलने दिया.
सिराज ने डेविड वार्नर (17) को भी आउट कर दिया। इस मैच में वापसी करने वाले लेग स्पिनर एडम जाम्पा ने बेंगलोर के एक और बड़े कांटे मनीष पांडे (24) को पवेलियन भेज बेंगलोर को तीसरी सफलता दिला दी. मनीष का कैच भी डिविलियर्स ने पकड़ा.
युवा बल्लेबाज प्रियम गर्ग (7) के पास मुश्किल स्थिति में फंसी टीम को शानदार पारी खेल बाहर निकालने का मौका था. उनकी इस कोशिश के बीच में आए युजवेंद्र चहल. चहल ने प्रियम को जाम्पा के हाथों कैच कराया.
12 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 68/4 था. यहां से होल्डर और विलियम्सन ने 65 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई.
बेंगलोर के बल्लेबाजों ने इस मैच में निराशाजनक प्रदर्शन किया. डिविलियर्स को छोड़कर और कुछ हद तक एरॉन फिंच को छोड़कर कोई और बल्लेबाज हैदराबाद के गेंदबाजों के सामने पैर नहीं जमा सका.
कप्तान विराट कोहली इस मैच में देवदत्त पडिकल के साथ पारी की शुरुआत करने आए. इन दोनों बल्लेबाजों को जेसन होल्डर ने सस्ते में आउट कर दिया. पहले कोहली (6) आउट हुए और फिर पडिकल (1) रन बनाकर चलते बने.
फिंच ने 32 रन बनाए और डिविलियर्स के साथ मिलकर 41 रनों की साझेदारी निभाई जो बेंगलोर की पारी की सबसे बड़ी साझेदारी रही. फिंच शहबाज नदीम की गेंद पर आउट हुए. यहां से बेंगलोर ने कुछ विकेट लगातार खो दिए. मोइन अली (0) शिवम दुबे (8) वॉशिंगटन सुंदर (5) जल्दी-जल्दी आउट हो गए.
डिविलियर्स से बेंगलोर को उम्मीदें थीं कि वह टीम को 150 के पार तो पहुचा देंगे लेकिन टी.नटराजन की गेंद पर वह बोल्ड हो गए. यही कारण रहा कि बेंगलोर सम्मानजनक स्कोर भी नहीं कर पाई.