ETV Bharat / sports

'हमने खराब गेंदबाजी नहीं की, रोहित और अग्रवाल काफी अच्छा खेले'

साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज का मानना है कि उनकी टीम की गेंदबाजी खराब नहीं की बल्कि रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने अच्छी बल्लेबाजी की.

KESHAV
author img

By

Published : Oct 3, 2019, 10:33 PM IST

विशाखापट्टनम : दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज ने कहा कि उनके स्पिनरों ने खराब गेंदबाजी नहीं की और ये रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल की शानदार बल्लेबाजी थी जिसने मैच को मेहमान टीम की पकड़ से दूर कर दिया.

बायें हाथ के स्पिनर महाराज ने 55 ओवर में 189 रन देकर तीन विकेट चटकाए लेकिन उन्हें दूसरे छोर से पर्याप्त समर्थन नहीं मिला.

रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल
रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल
दो अन्य स्पिनरों डेन पीट और सुनरान मुथुस्वामी ने एक-एक विकेट चटकाया.महाराज ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, 'मैं ये नहीं कहूंगा कि उन्होंने खराब गेंदबाजी की. मेरा निजी तौर पर मानना है कि अगर कोई आगे बढ़कर शाट खेल रहा है तो ये खराब गेंद नहीं है. अगर आपके खिलाफ क्रीज से शाट लग रहे हैं, अगर आप पर कट शाट खेले जा रहे हैं तो फिर अलग बात है.'

ये भी पढ़े- 'इमरान अपनी बेइज्जती के नए तरीके निकालने में लगे हैं'

उन्होंने कहा, 'पीट दुर्भाग्यशाली थे. मयंक ने शानदार बल्लेबाजी की और रोहित ने भी. उन्होंने जो भी किया वे काम कर गया, ये उनका दिन था.

अगर वे खराब गेंदबाजी करते तो मैं ऐसी गेंदबाजी नहीं कर पाता. सेन (मुथुस्वामी) आलराउंडर है, बल्लेबाजी आलराउंडर, इसलिए उसके पहले टेस्ट में उसका योगदान काफी अच्छा है, विशेषकर कड़े हालात में.'

महाराज ने स्वीकार किया कि इस प्रदर्शन में टॉस की भी कुछ भूमिका रही.

विशाखापट्टनम : दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज ने कहा कि उनके स्पिनरों ने खराब गेंदबाजी नहीं की और ये रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल की शानदार बल्लेबाजी थी जिसने मैच को मेहमान टीम की पकड़ से दूर कर दिया.

बायें हाथ के स्पिनर महाराज ने 55 ओवर में 189 रन देकर तीन विकेट चटकाए लेकिन उन्हें दूसरे छोर से पर्याप्त समर्थन नहीं मिला.

रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल
रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल
दो अन्य स्पिनरों डेन पीट और सुनरान मुथुस्वामी ने एक-एक विकेट चटकाया.महाराज ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, 'मैं ये नहीं कहूंगा कि उन्होंने खराब गेंदबाजी की. मेरा निजी तौर पर मानना है कि अगर कोई आगे बढ़कर शाट खेल रहा है तो ये खराब गेंद नहीं है. अगर आपके खिलाफ क्रीज से शाट लग रहे हैं, अगर आप पर कट शाट खेले जा रहे हैं तो फिर अलग बात है.'

ये भी पढ़े- 'इमरान अपनी बेइज्जती के नए तरीके निकालने में लगे हैं'

उन्होंने कहा, 'पीट दुर्भाग्यशाली थे. मयंक ने शानदार बल्लेबाजी की और रोहित ने भी. उन्होंने जो भी किया वे काम कर गया, ये उनका दिन था.

अगर वे खराब गेंदबाजी करते तो मैं ऐसी गेंदबाजी नहीं कर पाता. सेन (मुथुस्वामी) आलराउंडर है, बल्लेबाजी आलराउंडर, इसलिए उसके पहले टेस्ट में उसका योगदान काफी अच्छा है, विशेषकर कड़े हालात में.'

महाराज ने स्वीकार किया कि इस प्रदर्शन में टॉस की भी कुछ भूमिका रही.

Intro:Body:

'हमने खराब गेंदबाजी नहीं की, रोहित और अग्रवाल काफी अच्छा खेले'







 



साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज का मानना है कि उनकी टीम की गेंदबाजी खराब नहीं की बलकि रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल अच्छा खेले.





विशाखापट्टनम : दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज ने कहा कि उनके स्पिनरों ने खराब गेंदबाजी नहीं की और ये रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल की शानदार बल्लेबाजी थी जिसने मैच को मेहमान टीम की पकड़ से दूर कर दिया.

बायें हाथ के स्पिनर महाराज ने 55 ओवर में 189 रन देकर तीन विकेट चटकाए लेकिन उन्हें दूसरे छोर से पर्याप्त समर्थन नहीं मिला.

दो अन्य स्पिनरों डेन पीट और सुनरान मुथुस्वामी ने एक-एक विकेट चटकाया.

महाराज ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, 'मैं ये नहीं कहूंगा कि उन्होंने खराब गेंदबाजी की. मेरा निजी तौर पर मानना है कि अगर कोई आगे बढ़कर शाट खेल रहा है तो ये खराब गेंद नहीं है. अगर आपके खिलाफ क्रीज से शाट लग रहे हैं, अगर आप पर कट शाट खेले जा रहे हैं तो फिर अलग बात है.'

उन्होंने कहा, 'पीट दुर्भाग्यशाली थे. मयंक ने शानदार बल्लेबाजी की और रोहित ने भी. उन्होंने जो भी किया वे काम कर गया, ये उनका दिन था.

अगर वे खराब गेंदबाजी करते तो मैं ऐसी गेंदबाजी नहीं कर पाता. सेन (मुथुस्वामी) आलराउंडर है, बल्लेबाजी आलराउंडर, इसलिए उसके पहले टेस्ट में उसका योगदान काफी अच्छा है, विशेषकर कड़े हालात में.'

महाराज ने स्वीकार किया कि इस प्रदर्शन में टॉस की भी कुछ भूमिका रही.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.