विशाखापट्टनम : दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज ने कहा कि उनके स्पिनरों ने खराब गेंदबाजी नहीं की और ये रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल की शानदार बल्लेबाजी थी जिसने मैच को मेहमान टीम की पकड़ से दूर कर दिया.
बायें हाथ के स्पिनर महाराज ने 55 ओवर में 189 रन देकर तीन विकेट चटकाए लेकिन उन्हें दूसरे छोर से पर्याप्त समर्थन नहीं मिला.
ये भी पढ़े- 'इमरान अपनी बेइज्जती के नए तरीके निकालने में लगे हैं'
उन्होंने कहा, 'पीट दुर्भाग्यशाली थे. मयंक ने शानदार बल्लेबाजी की और रोहित ने भी. उन्होंने जो भी किया वे काम कर गया, ये उनका दिन था.
अगर वे खराब गेंदबाजी करते तो मैं ऐसी गेंदबाजी नहीं कर पाता. सेन (मुथुस्वामी) आलराउंडर है, बल्लेबाजी आलराउंडर, इसलिए उसके पहले टेस्ट में उसका योगदान काफी अच्छा है, विशेषकर कड़े हालात में.'
महाराज ने स्वीकार किया कि इस प्रदर्शन में टॉस की भी कुछ भूमिका रही.