नई दिल्ली :भारत को 2007 में टी-20 विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले जोगिंदर शर्मा कोविड-19 से लड़ाई में इस समय देश की सेवा कर रहे हैं. हिसार जिले में पुलिस उपाधीक्षक जोगिंदर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि लोग घरों में ही रहें और सराकार द्वारा लगाए गए 21 दिन के लॉकडाउन का पालन करें.
अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए उन्हें 24 घंटे सातों दिन उपलब्ध रहना पड़ता है.
जोगिंदर ने कहा, "मेरा दिन सुबह छह बजे से शुरू होता है. आज मैंने सुबह नौ बजे से शुरू किया और अभी घर वापस आया (रात 8 बजे) लेकिन मुझे इमरजेंसी सेवाओं के लिए तैयार रहना होता है. इसलिए देखा जाए तो मैं 24 घंटे तैयार रहता हूं. मैं न नहीं कह सकता."
हाल ही में जोगिंदर शर्मा को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सलाम किया था. दरअसल, जोगिंदर शर्मा फिलहाल हरियाणा पुलिस में डिप्टी सुपरिटेंडेंड हैं और इस समय कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में देशव्यापी बंद के दौरान पुलिस की अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- रियान पराग ने किया खुलासा, बताया स्टीव स्मिथ के किस टिप्स ने बदली जिंदगी
आईसीसी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "2007: टी-20 वर्ल्ड कप हीरो, 2020: दुनिया के रियल हीरो. क्रिकेट के बाद पुलिसवाले की अपनी भूमिका में जोगिंदर शर्मा उन लोगों में शामिल है जो इस वैश्विक स्वास्थ्य के लिए मुश्किल वक्त में अपना फर्ज निभा रहे हैं."