मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के. सिंह ने सुप्रीम कोर्ट को एक जवाबी हलफनामे में सूचित किया है कि अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने पहले ही मामले से जुड़े गवाहों को प्रभावित करना शुरू कर दिया है और सीबीआई जांच पर भी यू-टर्न ले लिया है.
एक्टर के पिता ने कहा कि रिया के बारे में मेल एक सवाल उठाता है कि अगर ईमेल को सिद्धार्थ पिठानी द्वारा मुंबई पुलिस को भेजा गया था, तो वही मेल संभावित गवाह द्वारा रिया के साथ क्यों साझा किया गया, जो इस मामले में एक प्रमुख संदिग्ध है.
अधिवक्ता नितिन सलूजा के माध्यम से दायर हलफनामा में कहा गया, "ईमेल को एफआईआर दर्ज होने और मामले को ट्रांसफर करने संबंधी याचिका दाखिल होने से एक दिन पहले भेजा गया है और इस प्रकार उक्त ईमेल संभावित गवाह से याचिकाकर्ता (रिया) द्वारा खरीदा मालूम पड़ता है, जिससे लगता है कि वह पहले से ही उनके (रिया) प्रभाव में है."
केके सिंह ने जवाब में कहा कि रिया को भी सीबीआई जांच चाहिए थी फिर वह इस पर सहमत क्यों नहीं हो रही हैं. "इसके अलावा, जैसा कि याचिका में कहा गया है कि याचिकाकर्ता (रिया) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से केंद्रीय गृह मंत्री से सीबीआई जांच के लिए अनुरोध किया था और अब जब से प्रतिवादी नंबर 1 (बिहार सरकार) ने सीबीआई को उपरोक्त एफआईआर सौंपी है भारत सरकार ने प्रतिवादी संख्या 1 के उक्त अनुरोध को स्वीकार कर लिया है, याचिकाकर्ता को इस संबंध में कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए."
केके सिंह ने जोर देकर कहा कि रिया वर्तमान ट्रांसफर याचिका को लेकर अपने शब्दों से बंधी है. हलफनामे में कहा गया है कि "अब ऐसा लगता है कि याचिकाकर्ता ने सीबीआई द्वारा की जा रही जांच के खिलाफ पूरा यू-टर्न ले लिया है."
-
#SushantSinghRajput's father, KK Singh (in file pic), files counter affidavit before Supreme Court stating the investigation in the FIR has already been transferred to CBI and thus Rhea Chakraborty's plea seeking transfer of probe to Mumbai stands infructuous. pic.twitter.com/7SogFJkH3C
— ANI (@ANI) August 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#SushantSinghRajput's father, KK Singh (in file pic), files counter affidavit before Supreme Court stating the investigation in the FIR has already been transferred to CBI and thus Rhea Chakraborty's plea seeking transfer of probe to Mumbai stands infructuous. pic.twitter.com/7SogFJkH3C
— ANI (@ANI) August 8, 2020#SushantSinghRajput's father, KK Singh (in file pic), files counter affidavit before Supreme Court stating the investigation in the FIR has already been transferred to CBI and thus Rhea Chakraborty's plea seeking transfer of probe to Mumbai stands infructuous. pic.twitter.com/7SogFJkH3C
— ANI (@ANI) August 8, 2020
सुशांत के पिता ने पटना मामले को मुंबई ट्रांसफर करने की रिया की याचिका का भी विरोध किया और जोर देकर कहा कि अधिकार क्षेत्र का सवाल ट्रायल के दौरान आता है न कि जांच के चरण में.
पढ़ें : अंकिता ने #Warriors4SSR को किया सपोर्ट, कृति बोलीं 'सच जल्द सामने आएगा'
उन्होंने आगे कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुंबई पुलिस ने एक पिता की भावनाओं को नहीं समझा जो पटना में रहता है और जिसके पास पर्याप्त सबूत है और पूरा यकीन है कि 1 साल से अधिक समय तक रिया की आपराधिक गतिविधियों के कारण है ही उसके इकलौते बेटे की मौत हुई है.
(इनपुट-आईएएनएस)