मुंबई: अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा लंबे समय से अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में रहे हैं. बीते दिन दोनों को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जहां से दोनों अर्जुन का बर्थडे मनाने के लिए रवाना हुए थे. इसी कड़ी में आज एक्टर के जन्मदिन पर मलाइका ने एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.
तस्वीर में मलाइका अर्जुन के कंधे पर सिर रखे हुए नज़र आ रही हैं. दोनों ने एक-दूजे का हाथ पकड़ा हुआ. फोटो में उनके बीच प्यार साफ देखा जा सकता है.
पिक्चर के कैप्शन में मलाइका ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे माई क्रेजी, इनसेनली, फनी एंड अमेजिंग अर्जुन कपूर, प्यार और खुशियां हमेशा.'
- View this post on Instagram
Happy bday my crazy,insanely funny n amazing @arjunkapoor ... love n happiness always
">