सोनीपत: जिले के राठधाना गांव के पास ऑटो और बाइक की टक्कर (Auto and bike Collision in Sonipat) में दो लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक सवार को टक्कर मारी है. हादसे के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया. सूचना के बाद सेक्टर 27 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल भर्ती करवाया. शवों को भी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखवा दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के नारायणा से 10 से 15 मजदूर एक ऑटो किराए पर लेकर रोहतक के गांव चुलाना में धान की फसल की कटाई के लिए जा रहे थे. बताया जा रहा है कि ऑटो चालक तेज रफ्तार से चला रहा था. ऑटो सवार मजदूर बार-बार उसे रफ्तार कम करने के लिए कह रहे थे लेकिन ऑटो चालक ने सभी की बातों को अनसुना कर दिया और तेज रफ्तार से ही चलाता रहा. सोनीपत के गांव राठधाना के पास ऑटो अनियंत्रित हो गया और एक बाइक को पीछे से टक्कर मार दी.
टक्कर के बाद ऑटो पलट गया. ऑटो में सवार उत्तर प्रदेश निवासी अटल बिहारी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दिल्ली निवासी बाइक सवार मुकेश ने भी दम तोड़ दिया. हादसे में ऑटो में सवार 4 अन्य यात्री भी घायल हुए हैं. एक्सीडेंट के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया. सूचना के बाद सोनीपत सेक्टर 27 थाना (Sonipat Sector 27 Police Station) पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है.
मामले में एसआई देवेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि गांव राठधाना के पास तेज रफ्तार ऑटो और बाइक के टक्कर की खबर मिली है. हादसे में दो लोगों की मौत हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखवा दिया गया है. मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.