नूंह: पुन्हाना-जमालगढ़ रोड पर सिहरी गांव के पास हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. मृतक की पहचान शोएब (20 साल) के रूप में हुई है.
दरअसल शोएब अपने चाचा की ससुराल किसी काम से गया था. वापस लौटते समय जब वो सिहरी गांव के पास लघुशंका करने के लिए उतरा. तभी दूसरी तरफ से एक तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि शोएब की मौके पर ही मौत हो गई.
मृतक के परिजनों ने बताया कि आरोपी बाइक चालक टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया. इसके बाद आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल लाया और परिजनों को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर परिजन अस्पताल पहुंचे. जहां उसकी मौत हो गई. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अल आफिया सामान अस्पताल मांडीखेड़ा में भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. वहीं पुलिस ने परिजनों के बयान पर आरोपी बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: फतेहाबाद: जाखल के सरकारी गोदाम से गेहूं के 343 कट्टे चोरी