ETV Bharat / jagte-raho

हॉरर किलिंग! टोहाना में युवक ने पिता व भाई पर लगाया बहन की हत्या का आरोप - ऑनर किलिंग बहन हत्या टोहाना

टोहाना के नांगली गांव में एक युवक ने अपने पिता व भाई पर अपनी बहन को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है. पुलिस ने युवक के बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

youth accused his father and brother of killing sister in nangali village tohana
youth accused his father and brother of killing sister in nangali village tohana
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 5:14 PM IST

फतेहाबाद: टोहाना के नांगली गांव में एक भाई ने अपने पिता व बड़े भाई पर अपनी बहन को जहर देकर मारने का गंभीर आरोप लगाया है. पुलिस ने युवक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इस बारे में बताते हुए डीएसपी बिरम सिंह ने कहा कि पुलिस को दी शिकायत में लड़की के भाई ने बताया कि उसके पिता व मां में अनबन रहती थी. जिसके चलते उसकी मां अपनी बेटी के साथ अपने मायके हिसार चली गई थी. उसने बताया कि उसकी बहन उसके मामा के घर से कहीं बिना बताए चली गई थी. जिसके बाद उसका पिता बहन को अपने घर वापस ले आए.

सुनिए पुलिस अधिकारी का बयान.

शिकायत में युवक ने बताया कि रात्रि के समय इस वारदात को अंजाम दिया गया. जिसमें उसकी बहन को जहर देकर उसके पिता व बड़े भाई ने मार दिया. डीएसपी बिरम सिंह ने कहा कि पुलिस ने शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ऑनर किलिंग के सवाल पर डीएसपी टोहाना ने जवाब देते हुए कहा कि पुलिस की जांच अभी शुरुआती दौर में है. सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है. जो जांच में निकलकर सामने आएगा. उसी के अनुसार पुलिस कार्रवाई करेगी.

जानकारी के मुताबिक गांव में फॉरेंसिक टीम ने दौरा किया व तथ्यों को जुटाया है. जानकारी में ये भी सामने आया है कि लड़की का अंतिम संस्कार परिवार वालों ने ये कहकर कर दिया कि लड़की की मृत्यु हार्ट अटैक से हुई है. अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस की जांच में क्या निकलकर आता है.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद: बाल मजदूरी कर रहे 7 बच्चों को स्टेट क्राइम की टीम ने मुक्त कराया

फतेहाबाद: टोहाना के नांगली गांव में एक भाई ने अपने पिता व बड़े भाई पर अपनी बहन को जहर देकर मारने का गंभीर आरोप लगाया है. पुलिस ने युवक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इस बारे में बताते हुए डीएसपी बिरम सिंह ने कहा कि पुलिस को दी शिकायत में लड़की के भाई ने बताया कि उसके पिता व मां में अनबन रहती थी. जिसके चलते उसकी मां अपनी बेटी के साथ अपने मायके हिसार चली गई थी. उसने बताया कि उसकी बहन उसके मामा के घर से कहीं बिना बताए चली गई थी. जिसके बाद उसका पिता बहन को अपने घर वापस ले आए.

सुनिए पुलिस अधिकारी का बयान.

शिकायत में युवक ने बताया कि रात्रि के समय इस वारदात को अंजाम दिया गया. जिसमें उसकी बहन को जहर देकर उसके पिता व बड़े भाई ने मार दिया. डीएसपी बिरम सिंह ने कहा कि पुलिस ने शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ऑनर किलिंग के सवाल पर डीएसपी टोहाना ने जवाब देते हुए कहा कि पुलिस की जांच अभी शुरुआती दौर में है. सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है. जो जांच में निकलकर सामने आएगा. उसी के अनुसार पुलिस कार्रवाई करेगी.

जानकारी के मुताबिक गांव में फॉरेंसिक टीम ने दौरा किया व तथ्यों को जुटाया है. जानकारी में ये भी सामने आया है कि लड़की का अंतिम संस्कार परिवार वालों ने ये कहकर कर दिया कि लड़की की मृत्यु हार्ट अटैक से हुई है. अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस की जांच में क्या निकलकर आता है.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद: बाल मजदूरी कर रहे 7 बच्चों को स्टेट क्राइम की टीम ने मुक्त कराया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.