कैथल: जिले के उमेदपुर गांव के डेरा सन्दूवा में एक युवक ने अपनी भाभी से अवैध संबंध बनाने के लिए सोते हुए बड़े भाई पर कुल्हाड़ी से वार किए और मार डाला. मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर मौके से गिरफ्तार कर लिया.मृतक बलबीर सिंह की पत्नी गीता रानी ने थाना सीवन में दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसका देवर सोहनलाल उस पर बुरी नजर रखता है.
मृतक की पत्नी ने दी शिकायत में बताया कि वो रात को अपने घर में सोए हुए थे. सुबह 3:00 बजे उसका देवर सोहनलाल घर में आया और पति को रास्ते से हटाने के लिए कुल्हाड़ी से वार कर दिए. चीख पुकार सुनकर जब वो उठी तो पति बलबीर सिंह जमीन पर पड़ा हुआ था और खून से लथपथ था. पीड़िता ने बताया कि उसके पति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया. वहीं मृतक की पत्नी के बयान पर आरोपी देवर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मौके से वारदात में इस्तेमाल हथियार को भी बरामद कर लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश करके आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: भिवानी: किरावड गांव हत्या मामले में ग्रमीणों ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा