ETV Bharat / jagte-raho

भिवानी: संदिग्ध परिस्थितियों में आग में झुलसने से महिला की मौत

author img

By

Published : Feb 23, 2020, 11:57 PM IST

महिला के ससुराल पक्ष के लोगों ने बताया कि वह लंबे समय से मानसिक रूप से परेशान थी. सुमेर अपने बच्चों के बाल कटवाने के लिए हेयर सैलून गया हुआ था. वहीं महिला के सास-ससुर गांव में ही हुए निधन पर शोक जताने गए हुए थे. बनीता खेत में बने मकान में अकेली थी. जिसने पीछे से यह कदम उठाया.

woman dies due to burning in fire in bhiwani
संदिग्ध परिस्थितियों में आग में झुलसने से महिला की मौत

भिवानी: जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में आग से झुलस गई. जिसके बाद परिजन महिला को लेकर जिला अस्पताल में लेकर आए. जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. महिला के पति के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

क्या है मामला ?

मृतका के परिजनों ने बताया कि मृतका बनीता की उम्र 35 साल की थी और उसके तीन बच्चे थे. परिजनों ने बताया कि बनीता की शादी गांव के मिठ्ठी निवासी सुमेर सिंह के साथ हुई थी. सुमेर परिवार सहित खेत में मकान बनाकर रहता है. शनिवार शाम को खेत में बने मकान में कोई नहीं था.

संदिग्ध परिस्थितियों में आग में झुलसने से महिला की मौत

इसे भी पढ़ें: सोनीपत: गांव दतौली में युवक की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

बनीता मानसिक रूप से परेशान चल रही थी. शाम को उसने डीजल डालकर आग से झुलस गई. हादसे के बाद परिजन उसे उपचार के लिए इमरजेंसी लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला सामान्य अस्पताल में रखवा दिया गया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया और संबंधित कार्रवाई की.

परिजनों के दिए बयान के आधार पर जांच अधिकारी एएसआई जसवंत सिंह ने बताया कि बनीता मानसिक रूप से परेशान चल रही थी. जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है. मृतका के पति सुमेर सिंह के बयान पर इत्तेफाकिया मौत मामले की कार्रवाई की है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

भिवानी: जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में आग से झुलस गई. जिसके बाद परिजन महिला को लेकर जिला अस्पताल में लेकर आए. जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. महिला के पति के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

क्या है मामला ?

मृतका के परिजनों ने बताया कि मृतका बनीता की उम्र 35 साल की थी और उसके तीन बच्चे थे. परिजनों ने बताया कि बनीता की शादी गांव के मिठ्ठी निवासी सुमेर सिंह के साथ हुई थी. सुमेर परिवार सहित खेत में मकान बनाकर रहता है. शनिवार शाम को खेत में बने मकान में कोई नहीं था.

संदिग्ध परिस्थितियों में आग में झुलसने से महिला की मौत

इसे भी पढ़ें: सोनीपत: गांव दतौली में युवक की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

बनीता मानसिक रूप से परेशान चल रही थी. शाम को उसने डीजल डालकर आग से झुलस गई. हादसे के बाद परिजन उसे उपचार के लिए इमरजेंसी लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला सामान्य अस्पताल में रखवा दिया गया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया और संबंधित कार्रवाई की.

परिजनों के दिए बयान के आधार पर जांच अधिकारी एएसआई जसवंत सिंह ने बताया कि बनीता मानसिक रूप से परेशान चल रही थी. जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है. मृतका के पति सुमेर सिंह के बयान पर इत्तेफाकिया मौत मामले की कार्रवाई की है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.