करनाल: जिले में विवाहिता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
दो साल पहले हुई थी शादी
परिजनों ने बताया कि मृतका का करनाल के गांव नदी पार में अनु की शादी दो साल पहले हुआ थी. उसका एक बच्चा भी है. लेकिन ससुराल वाले उसके साथ प्रतिदिन मारपीट करते थे और दहेज के लिए तंग किया करते थे. परिजनों ने बताया कि मृतका अनु को प्रतिदिन हत्या की धमकी दी जाती थी.
मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का लगाए आरोप
मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर जिसमें मृतका के सास-ससुर और पति पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है. परिजनों का कहना है कि मृतका के सास-ससुर और पति प्रतिदिन उससे मारपीट करते थे और हत्या करने की धमकी देते थे.
इसे भी पढ़ें : सोहना: पति ने तीन तलाक देकर की दूसरी शादी की तैयारी, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार
पुलिस अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि मृतका अनु ने कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है. जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दी. उन्होंने बताया कि पता चला है कि महिला गर्भवती भी थी. पुलिस विभिन्न धाराओं के तहत ससुराल पक्ष के तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.