हिसार: जिला एसटीएफ ने नशा तस्कर एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से 1 किलोग्राम अफीम बरामद की गई है. आरोपी राजस्थान के रहने वाले हैं. पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
हिसार एसटीएफ को नशा तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. इसके आधार पर एसटीएफ इंचार्ज पवन कुमार ने अपनी टीम के साथ सिरसा पहुंचे और उन्होंने नाहर रोड पर नाका लगा दिया. वहां पुलिस ने राजस्थान नंबर की एक गाड़ी को रुकवाया. जिसमें एक महिला और एक पुरुष सवार थे.
दोनों की तलाशी ली गई तो गाड़ी के अंदर 1 किलो अफीम मिली. पकड़े गए आरोपियों की पहचान जयपुर की रहने वाली कमला जांगिड पत्नी मदनलाल जांगिड व जयपुर के पूर्ण रेगर के रूप में हुई. दोनों पर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्हें शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: नूंह पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब, आरोपी को भी दबोचा