फतेहाबाद: जिले के बीघड़ रोड पर पांच युवकों द्वारा एक बाइक सवार युवक की पिटाई का मामला सामने आया है. आरोपियों ने युवक को सरेराह सड़क पर लाठी डंडों से पीट-पीट कर उसके पैर तोड़ दिए. जिसके बाद पीड़ित युवक को इलाज के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक मामला 27 अगस्त का है.
पीड़ित युवक की पहचान कालू के रूप में हुई है. वहीं जिन आरोपियों ने युवक की पिटाई की उन्हीं में से एक आरोपी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कपड़े से मुंह ढके हुए कुछ युवक एक बाइक सवार की लाठी और डंडों से पिटाई कर रहे हैं.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने पांच युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस लगातार युवकों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
मामले की सूचना देते हुए फतेहाबाद डीएसपी अजैब सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा बनावाली गांव के युवक कालू की शिकायत पर पांच युवकों पर मारपीट का मामला दर्ज किया है. इन लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: कैथल: नशीली टेबलेट का धंधा करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार