कैथल: गुहला चीका के माजरी गांव के सरपंच के खिलाफ ग्रामीण लामबंद हो गए और उनपर गांव के एक युवक के खिलाफ झूठी शिकायत देने का आरोप लगाया है. इस संबंध में ग्रामीणों ने गुहला के डीएसपी से मिलकर झूठी शिकायत देने पर कार्रवाई करने की मांग की.
ग्रामीणों ने लगाया पुलिस पर मिलीभगत का आरोप
ग्रामीणों ने बताया कि बीते दिन गांव माजरी के सरपंच सतवीर सिंह ने गांव के एक युवक पर फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करा दी. जिसके बाबात दो दर्जन से अधिक लोगों ने गोली चलने की पुष्टी करते हुए डीएसपी गुहला को अपने शपथ पत्र दिया. उन्होंने कहा कि सरपंच के साथ पुलिस मिलकर युवक को तंग कर रही है.
वहीं दो दर्जन से अधिक ग्रामीण सोमवार को डीएसपी से मिलकर सरपंच द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि सरपंच आए दिन ग्रामीणों को के खिलाफ झूठी शिकायतें देकर लोगों को तंग करता है. ग्रामीणों ने कहा कि सरपंच ने गांव के कई लोगों के खिलाफ झूठी शिकायतें इससे पहले भी दी हुई हैं. जिसकी प्रशासन द्वारा जांच की गई और जांच में सभी शिकायतें झूठी पाई गई.
ग्रामीणों ने डीएसपी से की सरपंच पर कार्रवाई करने की मांग
ग्रामीणों ने सरपंच से अपनी जान को खतरा बताते हुए डीएसपी से कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सरपंच के खिलाफ झूठी शिकायतें देने के लिए धारा 182 के तहत कार्रवाई की जाए, जिससे सरपंच भविष्य में ग्रामीणों को तंग ना कर सके.