जींद: जिला पुलिस इन दिनों नशा तस्करों पर नकेल कस रही है. पिछले दस दिनों में पुलिस की टीम तीन बड़े नशा तस्करों को पकड़ कर नशे की बड़ी खेप बरामद कर चुकी है. पुलिस ने 13 जुलाई को नरवाना में एक व्यक्ति को 500 ग्राम अफीम व 22 जुलाई को जींद में एक युवक को एक किलो 875 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया.
अब पुलिस टीम ने दो आरोपियों अनिल उर्फ शीला निवासी गांव डिंग जिला कैथल और कृष्ण निवासी गांव कालवा को ढाढरथ पुल के पास से 1 किलो 780 ग्राम अफीम सहित काबू किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत से 4 दिन के रिमांड पर लिया है.
डिटेक्टिव टीम इंचार्ज इंस्पेक्टर समरजीत सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि दो युवक ढाढरथ पुल के पास अवैध तरीके से नशीला पदार्थ लेकर खड़े हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों आरोपियों को काबू कर लिया. जब उनकी तलाशी ली गई. तो उनके पास से 1 किलो 780 ग्राम अफीम मिली.
उन्होंने बताया कि पुलिस दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई कर रही है. नशा तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने के लिए पुलिस आरोपियों को 4 दिन के रिमांड पर भी लिया है.
ये भी पढ़ें: रोहतक: मौसेरे भाई-बहन ने होटल में जाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस