करनाल: जिले में बदमाशों का आतंक लगातार बढ़ रहा है. आए दिन बदमाश वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला असंध अनाज मंडी का है. जहां बुधवार की शाम बदमाशों ने बंदूक के बल पर एक दुकानदार से 15 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए. लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.
इस संबंध में कश्मीरी लाल राम निवास आढ़त फर्म के संचालक राम निवास गोयल ने बताया कि वो बुधवार शाम 6 बजे अपने एक अन्य आढ़ती साथी पवन बिंदल की दुकान पर बैठे थे. तभी एक तेज रफ्तार बाइक से दो बदमाश आकर रुके. दोनों बदमाश हाथों में रिवाल्वर लेकर दुकान में घुसे और आढ़तियों को गन प्वाइंट पर लेकर जान से मारने की धमकी देते हुए तिजोरी की चाभी ले ली.
एक बदमाश ने उनके कपड़ों की तलाशी लेकर 15 हजार रुपये निकाल लिए, लेकिन जब तिजोरी खोलने की कोशिश की तो रामनिवास ने एक को पकड़ लिया. जिससे बदमाश हड़बड़ा गए, लेकिन दूसरे बदमाश ने उनकी कनपटी पर रिवाल्वर रख दी. पकड़ ढीली पड़ते ही दोनों बदमाश बिना तिजोरी खोले 15 हजार रुपये लेकर भागने लगे. इसी बीच पड़ोसी आढ़ती सुरजीत राणा का मुनीम किसी काम से उसी दुकान पर पहुंचा. बदमाशों ने उस पर भी गन तान दी और वापस भगा दिया. इसके बाद बदमाश सरेआम रिवाल्वर लहराते हुए भाग निकले. लूट की सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.
ये भी पढ़ें: कैथल पुलिस ने किया पंजाब में शराब की सप्लाई कर रहे गिरोह का भंडाफोड़
जिसके बाद व्यापारियों ने पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी. जिसके बाद थाना प्रभारी जगबीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी की फुटेज खंगालकर जांच शुरू कर दी. वहीं मामले की सूचना मिलने के बाद डीएसपी गजेंद्र सिंह भी करीब डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी.