करनाल: जिला पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है. जो सोनीपत से आकर लिफ्ट मांगकर लोगों को लूट लेता था. महिला और उसकी गिरोह टीम करनाल में लूटपाट करने आते थे. करनाल पुलिस ने तीन में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि वो किसी अनजान आदमी से लिफ्ट मांगती थी. महिला होने के कारण उसको आसानी से लिफ्ट मिल जाती थी. पहले से सुनियोजित जगह पर महिला उतरने का बहाना बनाकर या उस व्यक्ति को अपनी बातों में फंसा कर किसी सुनसान इलाके में ले जाती थी.
वहीं महिला के आदमी पीछे दूसरे वाहन पर रहते थे और सभी मिलकर उस व्यक्ति को डरा धमका कर उससे लूटपाट कर मौके से फरार हो जाते थे. महिला ने कबूला कि इसमें 45 से 50 साल के व्यक्तियों को निशाना बनाया जाता था.
जांच अधिकारी रमेश ने बताया कि आरोपी महिला के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, जो वारदात में इस्तेमाल करते थे, एक सोने की चैन, दो सोने की अंगूठी, एक लाख 50 हजार रुपये बरामद किए गए. इसका एक साथी अनिल पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं तीसरा आरोपी रिंकू फरार चल रहा है. आरोपियों से करनाल की छह और कुरुक्षेत्र की पांच वारदातों का खुलासा हुआ है.
जांच अधिकारी ने बताया कि 9 जुलाई को एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि करनाल में नहर के पास एक महिला ने लिफ्ट मांगी थी. वो बाइक पर था. महिला ने कहा कि उसे आगे तक छोड़ देना.
लिफ्ट लेने के बाद महिला ने मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को अपनी बातों में फंसाकर गुरुनानक पुरा के सुनसान इलाके के पास ले गई और अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर उससे एक सोने की अंगूठी, 7 हजार रुपये नकद छीन कर फरार हो गए थे. 30 अगस्त को पुलिस ने एक आरोपी अनिल को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद ये महिला भी गिरफ्त में आ गई. वहीं तीसरे आरोपी की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें: रादौर पुलिस ने नकली शराब का जखीरा बरामद किया