नोएडा/चंडीगढ़: गैर प्रांत से शराब लाकर नोएडा के विभिन्न झुग्गियों में बेचने का कारोबार करने वाले 2 शराब तस्करों को नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के सेक्टर 4 के पास से इन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस को इनके पास से 4 पेटी हरियाणा मार्का शराब भी बरामद हुई. पुलिस अब इनके अपराध इतिहास के बारे में जानकारी जुटा रही है.
दूसरे राज्यों से शराब लाकर कर रहे थे तस्करी
पुलिस ने बताया कि दोनों तस्कर दूसरे राज्यों से शराब की तस्करी कर झुग्गियों में सप्लाई करते थे. पुलिस ने बताया कि काफी दिनों से दोनों आरोपी शराब की तस्करी कर रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को धर दबोचा.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने पकड़ी शराब की खेप, चुनाव में खपाने के लिए हरियाणा से लाई जा रही थी
जेजे कॉलोनी के रहने वाले हैं तस्कर
गिरफ्तार शराब तस्करों की पहचान सेक्टर 4 से जेजे कॉलोनी निवासी राहुल और रत्नेश उर्फ नन्हे के रूप में हुई है. हरियाणा से अवैध रूप से शराब लाने वालों से पुलिस ने राहुल से 100 क्वार्टर और रत्नेश से 90 क्वार्टर इंपेक्ट ग्रीन व्हिस्की बरामद किए हैं.