कैथल: जिले में नशा तस्करों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इसी के तहत शनिवार की रात कल्लर माजरा गांव में नशे की खेप सप्लाई करने आई दो महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी महिलाओं के पास से पुलिस ने 12.5 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. दोनों महिलाओं के खिलाफ पुलिस ने नशा तस्करी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि शनिवार की रात को पुलिस की टीम टी प्वाईंट सदरहेड़ी रोड पर मौजूद थी. इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि कल्लर माजरा गांव में दो महिला गांजे की तस्करी करने आई हैं. जिसके बाद पुलिस ने कल्लर माजरा गांव की गली में नाकेबंदी कर दी. कुछ समय बाद दो महिला चीका-पेहवा सड़क पर सिर पर प्लास्टिक के कट्टे लेकर आती दिखाई दी. जिसको महिला पुलिस कर्मचारियों द्वारा तुरंत काबू कर लिया गया.
पूछताछ के दौरान उनकी पहचान सरबती देवी और सलोचना देवी निवासी कुरुक्षेत्र के रुप में हुई. पुलिस की सुचना के बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार गुहला प्रदीप कुमार के सामने जब नियमानुसार तरीके से उनके कट्टों की जांच की गई. तो आरोपी सरबती के कट्टे से 7 किलो 335 ग्राम और सलोचना देवी के कट्टे से 5 किलो 200 ग्राम गांजा सहित कुल 12 किलो 535 ग्राम गांजा बरामद हुआ.
दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना चीका में मामला दर्ज करके दोनों को गिरफतार कर लिया गया. दोनों आरोपी महिलाओं को अदालत में पेश करके व्यापक पूछताछ के लिए न्यायालय से पुलिस रिमांड हासिल करने का प्रयास किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: दर्दनाक: दहेज की मांग पूरी नहीं कर सका...सुसाइड नोट में लिख पिता ने दी जान, आज जाना था बेटी का लगन