पलवल: कोरोना की वजह से लोग घरों में कैद हैं. तो वहीं बदमाशों कै हौसले बुलंद हैं. आए दिन बदमाश लूट और हत्या की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. नया मामला होडल का है. जहां रात के समय सड़क पर लूट की वारदात को अंजाम देने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
जांच अधिकारी विजयपाल सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों ने 23 मई को होडल में हसनपुर पुल पर एक गैस से भरे कैंटर चालक से चार हजार रुपये लूट कर फरार हो गए थे. उन्होंने बताया कि कैंटर चालक ने पुलिस थाने में मामले के बारे में लिखित शिकायत दी थी. जिसके बाद से पुलिस इन आरोपियों को तलाश कर रही थी.
उन्होंने बताया कि मुखबिर ने उन्हें सूचना दी कि दो युवक बाबरी मोड़ के पास खेतों में बैठे हुए हैं और किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में हैं. मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश दी और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया की पकड़े गए आरोपी नीरज और कुलदीप होडल के गांव बंचारी के रहने वाले हैं.
जांच अधिकारी विजयपाल सिंह ने कहा कि आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. ताकि आरोपियों से अन्य वारदातों का खुलासा हो सके.
इसे भी पढ़ें: सफीदों: छेड़छाड़ से आहत युवती ने की आत्महत्या, परिजनों ने आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की