ETV Bharat / jagte-raho

करनाल: 40 से ज्यादा चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का खुलासा - दो चेन स्नैचर गिरफ्तार करनाल

चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गैंग के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी कई राज्यों में कुल 40 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

two accused arrested in chain snatching case in karnal
करनाल चेन स्नैचिंग आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 4:43 PM IST

करनाल: जिला पुलिस ने चेन स्नेचिंग की वारदातों में संलिप्त अंतरराज्यीय गैंग के दो स्नैचरों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. दरअसल पुलिस ने 19 जनवरी को एक आरोपी नरेश कुमार निवासी सहारनपुर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई. जिसे अदालत में पेश कर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया.

पुलिस रिमांड के दौरान खुलासा हुआ कि नरेश अपने दूसरे साथी लक्ष्मण के साथ मिलकर करनाल में चेन स्नैचिंक की कुल चार वारदातों को अंजाम दे चुका है. जिसके बाद पुलिस ने दूसरे आरोपी लक्ष्मण को भी 23 जनवरी को मेरठ रोड से गिरफ्तार कर लिया.

40 से ज्यादा चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

महिलाओं को बनाते थे निशाना

जब पुलिस ने दोनों से एक साथ पूछताछ की तो पता चला कि दोनों आरोपी आमतौर पर महिलाओं को निशाना बनाते थे. आरोपी घर के बाहर गले में चेन पहनकर खड़ी महिलाओं से किसी झूठा नाम-पता पूछने के बहाने बातों में उलझा लेते थे और गले से चेन छीनकर मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो जाते थे.

एक आरोपी पानीपत न्यायालय द्वारा किया गया है भगोड़ा घोषित

पुलिस जांच में ये भी खुलासा हुआ कि आरोपी नरेश ने अकेले पानीपत में 6 और अंबाला में एक चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया है. इन मामलों में नरेश कुमार पहले भी गिरफ्तार हो चुका था और फिलहाल जमानत पर बाहर चल रहा था, लेकिन कोर्ट में पेशी पर ना जाकर बेल जंपर हो चुका था. जिसे पानीपत न्यायालय द्वारा भगोड़ा घोषित किया गया है.

ये भी पढ़ें: यमुनानगर: विदेश में व्यापार करने के बहाने प्लाइवुड व्यापारी से हड़पे 65 लाख रुपये

अलग-अलग राज्यों में 40 वारदातों को दे चुके हैं अंजाम: पुलिस

सीआईए दो प्रभारी सुरेंद्र सिंधु ने बताया कि पुलिस की जांच में ये खुलासा हुआ है कि दोनों आरोपियों ने अलग-अलग राज्यों में करीब 40-40 चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दिया है. जिसमें हरियाणा, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़ व कर्नाटक का बेंगलुरु भी शामिल है. आरोपियों से पुलिस ने एक सोने की चेन व वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल को बरामद किया है.

ये भी पढ़ें: करनाल: CIA ने चैन स्नैचिंग गिरोह का किया पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार

रिमांड के दौरान छीनी गई प्रॉपर्टी किया जाएगा बरामद: पुलिस

जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को आज अदालत में पेश कर अन्य मामलों में पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी व वारदात में छीनी गई प्रॉपर्टी को बरामद किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: यमुनानगर: एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल की टीम ने शातिर बाइक चोर को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.