पलवल: अनाज मंडी पलवल में ट्रांसपोर्टर ने चोरी का आरोप लगाते हुए अपने ही ट्रक चालक की लाठी-डंडो से पीट-पीटकर हत्या कर दी. कैंप थाना पुलिस ने मृतक के मामा की शिकायत पर नामजद ट्रांसपोर्टर व उसके तीन-चार अन्य साथियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पलवल कैंप थाना प्रभारी यादराम ने बताया कि शमशाबाद निवासी टिकराम ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसका 35 वर्षीय भांजा धर्मेंद निवासी वजीरपुर (दिल्ली) शमशाबाद में ही परिवार के साथ किराए पर रहता था. धर्मेंद्र नयागांव निवासी अजीत ट्रांसपोर्टर की गाड़ी पर ड्राईवर का काम करता था.
धर्मेंद्र ट्रांसपोर्टर अजीत से अपना मासिक वेतन मांग रहा था, लेकिन अजीत उसका वेतन नहीं दे रहा था. जिसके चलते अजीत ने धर्मेंद्र पर ट्रक से बैटरी, तिरपाल व अन्य सामान चोरी करने का लगाया था. जब शनिवार सुबह पीड़ित मंडी में सब्जी लेने के लिए गया था तो देखा कि उसका भांजा धर्मेंद्र सड़क पर मृत पड़ा था और उसके शरीर पर चोटों के निशान थे.
ये भी पढ़ें: ओमप्रकाश चौटाला EXCLUSIVE: इनेलो चुनाव जीती तो हरियाणा में होंगे मध्यावधि चुनाव
पीड़ित ने शिकायत में कहा है कि उसके भांजे की हत्या ट्रांसपोर्टर अजीत ने अपने तीन-चार अन्य साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडो से पीट-पीटकर की है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया. फिलहाल सभी आरोपी फरार है. जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.