जींद: शहर के आसपास हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई. जबकी एक गंभीर रूप से घायल हो गया. पहला मामला शुक्रवार देर रात का है. जहां सड़क दुर्घटना में एक जेबीटी अध्यापक की मौत हो गई. जेबीटी अध्यापक की पहचान कश्मीर निवासी अहिरका के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार कश्मीर किसी काम से अपनी बाइक पर सवार होकर हैबतपुर गांव में जानकार से मिलने के लिए गया हुआ था. जब वह अपना कार्य निपटाकर वापस अपने गांव अहिरका जाने के लिए हैबतपुर गांव के नजदीक बाइपास पर चढ़ा, तो पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. इसमें वो बुरी तरह से घायल हो गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया. कार चालक घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया.
वहीं दूसरी घटना में लोहचब निवासी 24 वर्षीय सुशील और उसकी 46 वर्षीय ताई राजेश देवी की मनोहरपुर के पास कैंटर की चपेट में आने से मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक मृतक सुशील खेत में काम करवाकर जींद आ रहा था. इसी दौरान उसकी ताई राजेश देवी को भी जींद आना था. वो भी सुशील के साथ जींद जाने के लिए बाइक पर बैठ गई. जब वो गांव से कुछ ही दूरी पर मनोहरपुर के नजदीक पहुंचे. तो सामने से आ रहे एक कैंटर चालक ने उनको चपेट में ले लिया और कैंटर उनके ऊपर से गुजर गया. इसमें सुशील और उसकी ताई की मौके पर ही मौत हो गई. कैंटर चालक घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. इसमें कैंटर परिचालक भी घायल हो गया. घायल को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालात को देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया.
इन सभी मामलों में सिविल अस्पताल के शव गृह में सुबह से लेकर शाम तक पोस्टमार्टम के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का शहर के सिविल अस्पताल के शव गृह में पोस्टमार्टम करवाया.
जांच अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के परिजन राकेश के बयान पर कैंटर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना को अंजाम देने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं सुशील और राजेश देवी के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है.
ये भी पढ़ें: जींद: एक किलो 780 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार