यमुनानगर: जिले में बदमाश आए दिन बेखौफ होते जा रहे हैं. जहां हाल ही में एक आढ़ती को घायल कर बदमाशों ने 9 लाख 50 हजार रुपये लूट लिए थे. तो वहीं अब लूट का ताजा मामला पांजूपुर इलाके से सामने आया है. जहां दो फाइनेंस कर्मचारियों के साथ बाइक सवार 3 बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
फाइनेंस कर्मी शिवम और रोहित ने बताया कि वो लोग एक बैंक का फाइनेंस जमा करने का काम करते हैं. वो लोग जठलाना से फाइनेंस इकठ्ठा कर यमुनानगर की तरफ आ रहे थे. जब वो पांजूपुर इलाके के नहर की पटरी के पास पहुंचे. तो बाइक सवार तीन लोगों ने उन्हें रोक लिया और हथियार दिखाकर उनके बैग छीनकर फरार हो गए. बैग में करीब 47 हजार रुपये थे.
ये भी पढ़ें: पानीपत: दोस्त ने चैलेंज देकर दोस्त को मारी गोली, घायल को कराया गया अस्पताल में भर्ती
वहीं पुलिस ने बताया कि यमुनानगर के पांजूपुर इलाके में फाइनेंस का काम करने वाले दो लोगों के साथ हथियार के दम पर लूट का मामला सामने आया है. जैसे ही पुलिस को लूट की सूचना मिली. वो सीआईए स्टाफ के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे. मामले में पीड़ितों के बयान पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है.