सोनीपत: खरखौदा पुलिस ने हथियार के बल लूट की घटना में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफतार आरोपियों की पहचान रवि निवासी गांव सिलाना, सागर निवासी बिधलान व श्रवण निवासी तिहाड़ कलां जिला सोनीपत के रूप में हुई है. पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार 19 सितंबर को कबीर पुत्र रामफल निवासी जसराना ने थाना खरखौदा में शिकायत दी थी कि 6 अज्ञात युवकों ने हथियार के बल पर उसकी टाटा सफारी, मोबाईल फोन व 2500 रुपये की नकदी छिनकर मेरे व मेरे दोस्त कमल को जान से मारने की धमकी दी है. पीड़ित कबीर की शिकायत पर पुलिस ने शस्त्र अधिनियम,अन्य धाराओं के तहत थाना खरखौदा में केस दर्ज कर लिया.
शुक्रवार को फरमाणा पुलिस चौकी के एसआई जितेंद्र सिंह ने छानबीन करते हुए तीन संदिग्ध युवकों को धर दबोचा. तीनों आरोपी किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपनी पहचान राजेश उर्फ राजू , शौकीन और नवीन के रूप में दी थी.
आरोपियों ने पूछताछ के दौरान इन अपराधिक घटनाओं को स्वीकार किया-
1. अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक 19.09.2020 को हथियार के बल पर टाटा सफारी, मोबाईल फोन व नकदी लूटने की घटना को अंजाम दिया था.
2. दिनांक 18.09.2020 को अपने साथियों के साथ मिलकर हथियार के बल पर तिहाड़ कलां की सीमा से सेन्ट्रो कार लूटने की घटना को अंजाम दिया था.
3. दिनांक 20.09.2020 को अपने साथियों के साथ मिलकर हथियार के बल पर सिलाना स्थित मोबाईल फोन की दुकान से मोबाईल फोन व 18 हजार रुपये की नकदी लूटने की घटना को अंजाम दिया था.
4. दिनांक 20.09.2020 को अपने साथियों के साथ मिलकर हथियार के बल पर पुगथला स्थित पेट्रोल पम्प से लगभग 24 हजार रुपये की नकदी लूटने की घटना को अंजाम दिया था.5. दिनांक 21.09.2020 को अपने साथियों के साथ मिलकर हथियार के बल पर इसराना जिला पानीपत से स्कॉर्पियो गाड़ी लूटने की घटना को अंजाम दिया था.
ये भी पढ़ें: उचाना एसडीएम कार्यालय की महिला कर्मचारी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट भी लिखा
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से घटना में प्रयुक्त तीन अवैध देशी पिस्तौल, जिन्दा कारतूस व लूटी गई गाड़ी को भी बरामद कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है. जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर आज लूट की घटना में आरोपी अन्य तीन युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया है.