भिवानी: महिला को शादी का झूठा झांसा देकर दुष्कर्म करने और आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में तोशाम पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 23 जून 2020 को भिवानी निवासी एक महिला ने महिला थाना में एक शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसमें महिला ने पुलिस को बताया था कि सोनीपत निवासी एक युवक अमित से उसकी काम के सिलसिले में जान पहचान थी.
अमित ने महिला को शादी का झूठा झांसा देकर यौन शोषण करता रहा. कुछ समय बाद महिला को मालूम हुआ कि आरोपी अमित पहले से ही शादीशुदा है. जिस पर महिला ने अमित से बोलचाल बंद कर दी. जिस पर आरोपी अमित ने महिला को फोन पर जान से मारने की धमकी दी. आरोपी अमित ने पीड़िता को बदनाम करने की नीयत से पीड़िता की आपत्तिजनक वीडियो बनाई व उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया.
इस बारे में पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए 6 अगस्त को तोशाम के एएसपी वरुण सिंगला द्वारा आरोपी अमित को गिरफ्तार किया गया था. जिसे न्यायालय में पेश कर माननीय न्यायालय के आदेश पर जिला कारागार में भेजा दिया गया था.
वहीं पीड़िता की वीडियो सोशल मीडिया पर डालने के आरोप में पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान भिवानी निवासी सोमबीर व सोहना निवासी देशराज के रूप में हुई है. दोनों आरोपियों ने महिला की वीडियो को सोशल मीडिया पर डाला था.
ये भी पढ़ें: सोनीपत: 25 हजार का इनामी थरिया गांव से गिरफ्तार