गुरुग्राम: साइबर सिटी के सेक्टर 7 स्थित अमेजन डिलीवरी सेंटर में लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार एक बदमाश अभी भी गिरफ्त से बाहर है. पुलिस गिरफ्त में आए तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेने तैयारी कर रही है.
क्या है पूरा मामला?
23/24 जनवरी की रात 4 हथियार बंद बदमाशो में मानेसर के सेक्टर 7 स्थित अमेजन डिलीवरी सेंटर में हथियार के बल पर सामान और नगदी की लूटपाट की थी. पुलिस के मुताबिक 23/24 जनवरी की रात को कंपनी का सुपरवाइजर अपनी ड्यूटी पर था और साथ ही सुरक्षाकर्मी भी अपनी ड्यूटी पर ही थे. रात को सभी सेंटर का गेट बन्द करके अन्दर अपना काम कर रहे थे और सुरक्षाकर्मी गेट पर बैठा पहरा दे रहा था. तभी बाहर से गेट खटखटाने की आवाज आई. जैसे ही सुरक्षाकर्मी ने गेट खोला तो अचानक से 4 लड़के सेंटर के अन्दर घुस गए.
इसे भी पढ़ें:नूंह: लूटपाट की घटनाओं से नाराज सैकड़ों महिलाओं ने किया प्रदर्शन
बंदूक दिखाकर दिए वारदात को अंजाम
सभी बदमाशों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था. एक के हाथ में लोहे का पाईप, एक के हाथ में कुल्हाड़ी, एक के हाथ में चाकू और एक के हाथ में पिस्टल थी. अपने पास लिए हुए हथियारों का भय दिखाते हुए इन बदमाशों ने कहा कि सभी लोग इक्कट्ठे होकर कोने में बैठ जाओ अगर शोर किया तो जान से मार देंगे. इसके बाद इन्होंने गार्ड से अलमारी की चाबी छीन ली और अलमारी खोलकर सारी नगदी निकाल ली. इसके बाद उन्होने टेबल पर रखे सामान के साथ भी तोड़फोड़ की और सेंटर के अन्दर लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर बॉक्स तक उखाड़ लिया. इसके बाद सभी बदमाश सामान और पैसों की लूट करके कर्मचारियों को धमकी देते हुए सेंटर के गेट की बाहर से कुन्डी लगा कर फरार हो गए.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम बनाई. गुप्त सूत्रों के आधार पर पुलिस ने 10 फरवरी को जुई, झज्जर से इन तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने कहा कि एक बदमाश पुलिस की गिरफ्तार से अभी भी बाहर है. उसको पकड़ने के लिए पुलिस जगह जगह छापेमारी कर रही है. वहीं दूसरी तरफ इन तीनों बदमाशों को पुलिस आज जिला न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. पुलिस को उम्मीद है की इन बदमाशों से और भी कई मामलो में खुलासे हो सकते है.