सोनीपत: गन्नौर शहर में पिछले काफी दिनों से बाइक चोर गिरोह सक्रिय हैं. गिरोह के गुर्गे दिन-दहाड़े लोगों की बाइक उड़ा ले जा रहे हैं. जहां पुलिस बाइक चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है. वहीं बढ़ती बाइक चोरी की घटना से लोगों में दहशत फैल रही है. शनिवार को रेलवे रोड पर शर्मा अस्पताल के पास खड़ी बाइक अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया. बाइक चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
दरअसल बाइक मालिक अस्पताल में उपचार के लिए आया था. इस दौरान एक व्यक्ति बाइक के पास आया. कुछ देर बाइक के पास खड़ा रहने के बाद उसने पास लगी पानी की टंकी में हाथ पैर धोए. उसके बाद वो फिर से बाइक के पास आया और चाबी की मदद से बाइक का लॉक खोल कर बाइक सहित मौके से फरार हो गया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर का पता लगाने का प्रयास कर रही है.
इस बारे में शर्मा हॉस्पिटल के डॉक्टर नरेश शर्मा ने बताया कि उनके पास रामनगर से एक मरीज दवाई लेने के लिए आया था. वो अपनी मोटरसाइकिल बाहर खड़ा करके अंदर हॉस्पिटल में आ गया था. जब वो दवाई लेकर वापस बाहर निकला. तो उसे अपनी मोटरसाइकिल गायब मिली. जब सीसीटीवी कैमरे चेक किए गया. तो उसमें सारी चोरी की घटना कैद मिली.
बता दें कि, इससे पहले ओल्ड मार्केट कमेटी रोड पर रेलवे सिटीजन पार्क के बाहर खड़ी एक बाइक चोरी हो गई. इस मामले में थाना प्रभारी गन्नौर वजीर सिंह का कहना है कि पुलिस ने चोर गिरोह का पता लगाने का प्रयास कर रही है. जल्द ही गिरोह का पता लगा कर चोरी की गई बाइकों को बारमद किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने पुलिस कर्मियों को को क्षेत्र में वाहनों की जांच गंभीरता से करने के आदेश भी जारी कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें: पलवल: सफेद चने से भरा चोरी हुआ ट्रक बरामद, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस