जींद: नरवाना में शहर थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर माल गोदाम रोड पर चोरों ने एक किसान से 2 लाख रुपए लूट लिए. कान्हा खेड़ा निवासी रणधीर पीएनबी बैंक से 2 लाख रुपए निकालकर माल गोदाम रोड पर खरीददारी कर रहा था. तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया. मोटरसाइकिल पर सवार दोनों चोर मौके से फरार हो गये. सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
यह भी पढ़ें: हरियाणा में सुरक्षित नहीं लड़कियां! पलवल में 14 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म
शहर थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया. इससे पहले भी पुलिस चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर पचास हजार रुपए की लूट हुई थी. लेकिन पुलिस आज तक कोई सुराग नहीं निकाल पाई. इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है.