पलवल: होडल बस स्टैंड के पास बिजली पोल के सपोर्ट वाले जीआई तार में करंट आने से एक छात्र की मौत हो गई. मृतक छात्र सौंदहद गांव का रहने वाला था. छात्र अपने मामा के साथ बाजार में सामान लेने आया था. तभी वो जीआई तार की चपेट में आ गया.
मृतक के मामा कांता प्रसाद ने बताया कि वो अपने 15 वर्षीय भांजे लोकेश के साथ अपने घर से बाजार में सामान लेने के लिए आया हुआ था. जब वो सामान ले रहा था, उसी समय दुकान के साथ में लगे बिजली पोल के सपोर्ट वाले जीआई तार से उसके भांजे लोकेश का हाथ लग गया. जिसके बाद उसको जोरदार करंट लगा और वो गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में लोकेश को उपमंडल नागरिक अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने लोकेश को मृत घोषित कर दिया.
इस बारे में जांच अधिकारी विजयपाल ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि होडल के बस स्टैंड के पास बिजली की चपेट में आने से 15 साल के एक छात्र की मौत हो गई है. जिसके बाद वो पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और शव को कब्जे में लिया. मिली जानकारी के अनुसार मृतक छात्र के परिजनों ने बिजली बोर्ड के कर्मचारियों के खिलाफ लापरवाही बरतने का मुकदमा दर्ज कराया है. अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है.
ये भी पढ़ें: हिसार पुलिस ने किया अंतरराज्य लूट गैंग का पर्दाफाश, 6 सदस्य गिरफ्तार