ETV Bharat / jagte-raho

कुरुक्षेत्र: दसवीं कक्षा में फेल होने पर छात्र ने फंदा लगाकर की आत्महत्या - दसवीं छात्र आत्महत्या कुरुक्षेत्र

कुरुक्षेत्र में दसवीं में फेल होने पर एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान सागर के रूप में हुई है. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया है.

student commits suicide after fail in 10th class board exam in kurukshetra
दसवीं कक्षा में फेल होने पर छात्र ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 4:40 PM IST

कुरुक्षेत्र: दसवीं में फेल होने से दुखी छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की शिनाख्त सागर (16 साल) निवासी बनी लाडवा के रूप में हुई है. छात्र अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है.

जांच अधिकारी ऋषिपाल ने बताया कि बच्चे का परिवार कुरुक्षेत्र के गुरुकुल में बने क्वार्टर में रहता है. पिता गुरुकुल में ही कार्यरत है. परिजनों के मुताबिक सागर दसवीं में फेल होने के बाद परेशान दिख रहा था. तब किसी कोई एहसास नहीं था कि वो सुसाइड जैसा कदम उठा लेगा.

दसवीं कक्षा में फेल होने पर छात्र ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

जांच अधिकारी ने बताया कि फेल होने के बाद उसके पिता ने उसे समझा बुझाकर गुरुकुल में ड्यूटी करने चले गए. कुछ देर बाद मृतक की मां ने पति को फोन पर सूचना दी कि सागर ने कमरे में अंदर से दरवाजा बंद कर लिया है. जिसके बाद पिता भागे-भागे घर पहुंचे और पड़ोसियों की मदद से दरवाजे को खुलवाया.

जब वो लोग अंदर गए तो सन्न रह गए. उन्होंने देखा कि सागर ने दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है. परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से शव को फंदे से उतारकर इलाज के लिए निजी अस्पताल में ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है.

ये भी पढ़ें: गोहाना: पेट्रोल खत्म होने का बहाना बनाकर बदमाशों ने लूटे 38 हजार रुपये

कुरुक्षेत्र: दसवीं में फेल होने से दुखी छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की शिनाख्त सागर (16 साल) निवासी बनी लाडवा के रूप में हुई है. छात्र अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है.

जांच अधिकारी ऋषिपाल ने बताया कि बच्चे का परिवार कुरुक्षेत्र के गुरुकुल में बने क्वार्टर में रहता है. पिता गुरुकुल में ही कार्यरत है. परिजनों के मुताबिक सागर दसवीं में फेल होने के बाद परेशान दिख रहा था. तब किसी कोई एहसास नहीं था कि वो सुसाइड जैसा कदम उठा लेगा.

दसवीं कक्षा में फेल होने पर छात्र ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

जांच अधिकारी ने बताया कि फेल होने के बाद उसके पिता ने उसे समझा बुझाकर गुरुकुल में ड्यूटी करने चले गए. कुछ देर बाद मृतक की मां ने पति को फोन पर सूचना दी कि सागर ने कमरे में अंदर से दरवाजा बंद कर लिया है. जिसके बाद पिता भागे-भागे घर पहुंचे और पड़ोसियों की मदद से दरवाजे को खुलवाया.

जब वो लोग अंदर गए तो सन्न रह गए. उन्होंने देखा कि सागर ने दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है. परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से शव को फंदे से उतारकर इलाज के लिए निजी अस्पताल में ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है.

ये भी पढ़ें: गोहाना: पेट्रोल खत्म होने का बहाना बनाकर बदमाशों ने लूटे 38 हजार रुपये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.