गुरुग्राम: एसटीएफ की टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एसटीएफ यूनिट रोहतक की टीम ने पलवल में 331 किलो 41 ग्राम गांजा पत्ती के साथ तीन व्यक्तियों को काबू किया है. पुलिस ने गांजा पत्ती ले जाने वाले ट्रैक्टर और ट्रॉली को भी कब्जे में ले लिया है.
गौरतलब है कि एसटीएफ की टीम नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है. सोहना एसटीएफ के ऑफिस से इसी अभियान के रोहतक यूनिट पलवल पहुंची. जहां केजीपी रोड के नजदीक कटेसरा गांव से तीन व्यक्तियों को अवैध गांजा पत्ती के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.
एसटीएफ ने आरोपियों को उस समय गिरफ्तार किया जब आरोपी ट्रैक्टर ट्राली में फट्टों के नीचे स्पेशल बॉक्स बनाकर गांजा पत्ती को छिपाकर ले जा रहे थे. आरोपी गांजा पत्ती को ओमी निवासी छत्तीसगढ़ से 2000/किलो के हिसाब से खरीदते थे. जिसे आरोपी बाजार में पांच गुना महंगी बेचते थे.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत थाना चांदहट में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों के कब्जे से उस ट्रैक्टर ट्राली को भी एसटीएफ ने कब्जे में ले लिया है. जिसमें गांजा पत्ती को ले जाया जा रहा था.
ये भी पढ़ें: झज्जर के दवा विक्रेता से 2 छात्रों ने मांगी थी फिरौती, रकम से उतारना चाहते थे कर्ज