ETV Bharat / jagte-raho

सोनीपत विजिलेंस ने एक हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गन लाइसेंस क्लर्क को किया गिरफ्तार - सोनीपत विजिलेंस रेड

सोनीपत विजिलेंस ने एक हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गन लाइसेंस क्लर्क को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी क्लर्क एक व्यक्ति से गन रिन्यूअल के लिए 1500 रुपये की मांग कर रहा था.

sonipat vigilance arrested gun license clerk after taking bribe
सोनीपत विजिलेंस ने एक हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गन लाइसेंस क्लर्क को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 10:55 PM IST

सोनीपत: गोहाना के एसडीएम कार्यालय में भ्रष्टाचार में लिप्त एक क्लर्क को सोनीपत विजिलेंस ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी विनोद ने गन लाइसेंस रिन्यूअल कराने के लिए शिकायतकर्ता अनिल से 15 सौ रुपये की रिश्वत मांग रहा था. जिसपर अनिल ने पांच सौ रुपये क्लर्क विनोद को पहले ही दे दिए थे. एक हजार आज दिए, लेकिन अनिल ने इसकी शिकायत सोनीपत विजिलेंस को कर दी. अनिल के साथ विजिलेंस की टीम ने आरोपी क्लर्क विनोद को फव्वारा चौक पर पेट्रोल पंप के पास रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया.

शिकायतकर्ता अनिल ने बताया कि गन का लाइसेंस रिन्यूअल कराने के लिए मैं एसडीम ऑफिस में आया था. गन लाइसेंस रिन्यू करने के लिए कार्यकरत ड्यूटी क्लर्क विनोद ने मेरे से चार हजार रिश्वत की मांग की. जबकी सरकारी फीस पांच हजार उसने पहले ही भर दी थी.

सोनीपत विजिलेंस ने एक हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गन लाइसेंस क्लर्क को किया गिरफ्तार

विनोद ने उससे कहा कि लॉक डाउन के कारण तुम्हारी फाइल लेट हो रही है. गन लाइसेंस रिन्यूअल कराने के लिए पैसे लगेंगे. जिसके बाद 15 सौ रुपये में उनकी बात फाइनल हुई. अनिल ने बताया कि उसने पांच सौ रुपये पहले दिए और एक हजार रुपये आज दिए लेकिन, उसने इसकी शिकायत सोनीपत विजिलेंस से कर दी. जिसके बाद मौके पर रिश्वत लेते हुए उसने क्लर्क बिजनेस टीम से पकड़वा दिया.

सोनीपत विजिलेंस के जांच अधिकारी सुमित धनखड़ ने बताया कि अनिल नाम के एक युवक ने शिकायत की थी कि गोहाना में गन लाइसेंस क्लर्क रिश्वत मांग रहा है. सोमवार को मौके पर आकर गोहाना एसडीम कार्यालय में कार्यरत गन लाइसेंस क्लर्क को एक हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: तावडू पुलिस ने की भारी मात्रा में अवैध शराब की बरामदगी, आरोपी फरार

सोनीपत: गोहाना के एसडीएम कार्यालय में भ्रष्टाचार में लिप्त एक क्लर्क को सोनीपत विजिलेंस ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी विनोद ने गन लाइसेंस रिन्यूअल कराने के लिए शिकायतकर्ता अनिल से 15 सौ रुपये की रिश्वत मांग रहा था. जिसपर अनिल ने पांच सौ रुपये क्लर्क विनोद को पहले ही दे दिए थे. एक हजार आज दिए, लेकिन अनिल ने इसकी शिकायत सोनीपत विजिलेंस को कर दी. अनिल के साथ विजिलेंस की टीम ने आरोपी क्लर्क विनोद को फव्वारा चौक पर पेट्रोल पंप के पास रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया.

शिकायतकर्ता अनिल ने बताया कि गन का लाइसेंस रिन्यूअल कराने के लिए मैं एसडीम ऑफिस में आया था. गन लाइसेंस रिन्यू करने के लिए कार्यकरत ड्यूटी क्लर्क विनोद ने मेरे से चार हजार रिश्वत की मांग की. जबकी सरकारी फीस पांच हजार उसने पहले ही भर दी थी.

सोनीपत विजिलेंस ने एक हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गन लाइसेंस क्लर्क को किया गिरफ्तार

विनोद ने उससे कहा कि लॉक डाउन के कारण तुम्हारी फाइल लेट हो रही है. गन लाइसेंस रिन्यूअल कराने के लिए पैसे लगेंगे. जिसके बाद 15 सौ रुपये में उनकी बात फाइनल हुई. अनिल ने बताया कि उसने पांच सौ रुपये पहले दिए और एक हजार रुपये आज दिए लेकिन, उसने इसकी शिकायत सोनीपत विजिलेंस से कर दी. जिसके बाद मौके पर रिश्वत लेते हुए उसने क्लर्क बिजनेस टीम से पकड़वा दिया.

सोनीपत विजिलेंस के जांच अधिकारी सुमित धनखड़ ने बताया कि अनिल नाम के एक युवक ने शिकायत की थी कि गोहाना में गन लाइसेंस क्लर्क रिश्वत मांग रहा है. सोमवार को मौके पर आकर गोहाना एसडीम कार्यालय में कार्यरत गन लाइसेंस क्लर्क को एक हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: तावडू पुलिस ने की भारी मात्रा में अवैध शराब की बरामदगी, आरोपी फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.