जींद: जिले के उचाना कलां गांव में बीती रात दामाद ने तेजधार हथियार से सास की गला रेतकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. उचाना थाना पुलिस ने चाचा ससुर की शिकायत पर दामाद के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला ?
गांव उचाना कलां निवासी सेवा सिंह की बेटी मंजू की शादी गांव सुलचानी निवासी संदीप के साथ हुई थी. सेवा सिंह की मौत के बाद उसकी पत्नी इंद्रो ने अपने देवर कमल के साथ करेपा कर लिया था. इंद्रो और कमल से दो लड़कियां और एक लड़का है. संदीप अपने मृतक ससुर सेवा सिंह की जमीन से हिस्सा चाहता था. जिसको लेकर संदीप की उसकी पत्नी मंजू से अनबन रहती थी.
दोनों जींद शहर में किराए के मकान पर अलग-अलग स्थानों पर रह रहे थे. मंजू ने अपने पिता सेवा सिंह की जमीन से हिस्सा लेने की बजाए उसे अपनी मां इंद्रो के नाम कर दिया था. जिससे संदीप खफा था. बीती रात संदीप अपनी ससुराल गांव उचाना कलां पहुंचा और चारपाई पर सोई अपनी सास इंद्रो के गले पर तेजधार हथियार से वार कर दिए. इंद्रो द्वारा शोर मचाए जाने पर परिवार के अन्य सदस्य जाग गए. जिसके बाद आरोपी फरार हो गया. वहीं गले पर गहरा जख्म होने की वजह से सास इंद्रो की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: खरखौदा में अवैध हथियार के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
घटना की सूचना पाकर उचाना थाना प्रभारी कृष्ण, एसएफएल टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और हालातों का जायजा लिया. पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. उचाना थाना प्रभारी कृष्ण ने बताया कि आरोपी अपने ससुर की जमीन से हिस्सा चाहता था. जिसके चलते उसकी पत्नी से भी अनबन चल रही थी. उसी अनबन के चलते आरोपित ने अपनी सास की गला रेंतकर हत्या कर दी. आरोपी की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.