यमुनानगर: जिले में स्नेचिंग और लूट की वारदात दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. लुटेरे आए दिन कोई ना कोई वारदात को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस की नींद नहीं खुल रही है.
शनिवार को यमुनानगर निगम दफ्तर के बाहर स्नेचर्स ने दिन दहाड़े दो महिलाओं से पर्स छीनकर फरार हो गए. दोनों महिलाएं चिल्लाती रहीं और उनका काफी दूर तक पीछा किया, लेकिन स्नेचर्स भाग निकले. जिसके बाद दोनों महिलाओं ने पुलिस को मामले की सूचना दी.
महिलाओं ने बताया कि उनके पर्स में 25 हजार रुपये और एक मोबाइल फोन था. जिसे स्नेचर्स लेकर फरार हो गए. उन्होंने बताया कि जब स्नेचर्स पर्स छीनकर भाग रहे थे. तो उन्होंने लोगों से मदद की अपील की, लेकिन उनकी किसी ने मदद नहीं की.
जिसके बाद उन्होंने पुलिस को फोन कर मौके पर बुलाया. वहीं पुलिस मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और महिलाओं की रिपोर्ट दर्ज की. जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबिन शुरू कर दी है.
गौरतलब है कि यमुनानगर में स्नेचिंग की ये कोई पहली वारदात नहीं है. इससे पहले भी यहां ऐसी ही कई वारदातें सामने आ चुकी हैं. देखना होगा पुलिस आखिर कब तक ऐसी वारदातों पर लगाम लगा पाएगी.
ये भी पढ़ें: पंचकूला में 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, POCSO के तहत केस दर्ज