फतेहाबाद: जिला पुलिस ने दस हजार नशे की गोलियों के साथ पंजाब के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सिमरनजीत सिंह के रूप में हुई है. जो कि पंजाब के मानसा इलाके का रहने वाला है. फतेहाबाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
दरअसल फतेहाबाद नारकोटिक्स विभाग की टीम एक टिब्बी गांव के पास गश्त कर रही थी. तभी उन्होंने एक युवक को वहां से गिरफ्तार किया. जिसके पास से टरमोडोल की दस हजार गोलियां मिली. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो इन नशीली गोलियों को टोहाना इलाके से लेकर आया है.
इस संबंध में डीएसपी फतेहाबाद अजायब सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे पुलिस रिमांड पर लिया गया है. आरोपी से अभी पूछताछ चल रही है.
ये भी पढ़ें: पलवल: दुकनदार से लूट करने वाले आरोपी गिरफ्तार, 77 हजार रुपये और देशी कट्टा बरामद